2019 में ही शुरू होगी डॉन-3, फरहान अख्तर ने दिया संकेत
By: Geeta Thu, 10 Jan 2019 3:32:56
आगामी सप्ताह अपनी फिल्म द फकीर ऑफ वेनिस को लेकर चर्चाओं में आए निर्माता निर्देशक अभिनेता फरहान अख्तर पिछले दिनों अपने बैनर की फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर नजर आए। फरहान अख्तर से मीडिया ने द फकीर ऑफ वेनिस और गुल्ली बॉय के बारे में तो बात नहीं की, अपितु उनसे शाहरुख खान को लेकर डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म के बारे में जरूर पूछा। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए फरहान अख्तर ने कहा, ‘हम डॉन-3 पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको थोडा और इंतजार करना होगा।’ मीडिया के सामने पहली बार अपनी फिल्म डॉन-3 के बारे में बात करते हुए फरहान से स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि यह फिल्म संभवत: इसी वर्ष शुरू हो सकती है।
मूल रूप से अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘डॉन’ के रीमेक से फरहान अख्तर से इस फ्रेंचाइजी को शुरू किया था। अब तक वे इसके तहत दो फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं। अब वे इसकी तीसरी कडी पर काम करने जा रहे हैं। ‘डॉन’ की पिछली दोनों फिल्मों में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपडा नजर आईं थी लेकिन अब उनके साथ कौन सी नायिका नजर आएगी, अभी यह भी तय होना बाकी है। फिल्म में इसके अतिरिक्त अन्य कौन-कौन से सितारे होंगे यह भी तय किया जाना है। शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की तैयारियों में लगे हुए हैं।
शाहरुख खान अपने करियर की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक को करने के लिए तैयार हैं। यह भूमिका है भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और इंडियन एयरफोर्स पायलट राकेश शर्मा की। ‘सारे जहाँ से अच्छा’ में यंग राकेश के लुक के लिए शाहरुख खान वजन घटाने जा रहे हैं। उन्हें इस फिल्म में 21 वर्षीय राकेश शर्मा की तरह दिखना होगा। सूत्रों के अनुसार फिल्म सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की जर्नी उस समय से दिखाई जाएगी जह उन्होंने 21 साल की उम्र में फाइटर पायलट के तौर पर इंडियन एयरफोर्स को ज्वाइन किया था। यंग राकेश के जैसा दिखने के लिए शाहरुख खान अपना वजन कम करेंगे ताकि वे स्लिम और यंग दिख सकें। फिल्म में शाहरुख 21 साल से लेकर 35 साल तक के राकेश शर्मा के रूप में दिखायी देंगे। फिल्म के अन्त में वास्तविक राकेश शर्मा के बारे में भी बताया जाएगा। शाहरुख खान इस लीन लुक के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं।