बॉलीवुड को भी है कमांडर की वापसी का बेसब्री से इंतजार, अमिताभ बच्चन ने लिखा - 'शीश झुका कर ... आपका अभिनंदन'

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 12:35:37

बॉलीवुड को भी है कमांडर की वापसी का बेसब्री से इंतजार, अमिताभ बच्चन ने लिखा - 'शीश झुका कर ... आपका अभिनंदन'

भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) में तनाव के बीच देश को बड़ी जीत मिली है। आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) को भारत के आगे घुटने टेकने पड़े। शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्तान (Pakistan) रिहा करेगा। पाकिस्तान के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में स्थिरता आएगी। भारत की ओर से बिना किसी शर्त के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को रिहा करने की की बात कही गई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शांति भावना के तहत भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया। विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को आज पाकिस्तान वाघा बॉर्डर के जरिए भारत को सौपेगा, जिसे लेने के लिए भारत सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। अभिनंदन की रिहाई और भारत वापसी की खबर से हर तरफ खुशी दिखाई दे रही है। इस खुशी का इजहार बॉलीवुड में भी देखने को मिला। अभिनंदन की वापसी बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने इस पर राहत जताई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com