इन दो फिल्मों ने रोके बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’ के कदम, कारोबार में आई भारी गिरावट, मुश्किल है इस सप्ताह 150 करोड़ का लक्ष्य

By: Geeta Sun, 10 Mar 2019 12:41:44

इन दो फिल्मों ने रोके बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’ के कदम, कारोबार में आई भारी गिरावट, मुश्किल है इस सप्ताह 150 करोड़ का लक्ष्य

इस वर्ष की 4थी सबसे सफल फिल्म बन चुकी निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के कारोबार में तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही भारी गिरावट आई है। उसके कारोबार में आई कमी में विशेष रूप से हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ ने अहम् भूमिका निभाई है और थोड़ा बहुत असर अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘बदला (Badla)’ का हुआ है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की है जिसके चलते ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal Box Office)’ ने शुक्रवार को सिर्फ 1.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही अब उसकी कुल कमाई 134.30 करोड़ हो गई। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म इस सप्ताह के अन्त तक 150 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाएगी लेकिन अब ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ और ‘बदला (Badla)’ के चलते ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए उसे चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाकर रखने पड़ेंगे।

total dhamaal,total dhamaal box office,captain marvel,badla,anil kapoor,madhuri dixit,ajay devgn,sanjay mishra,amitabh bachchan,taapsee pannu,badla box office,captain marvel box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस,अजय देवगन,अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित,बदला,कैप्टेन मार्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इन्द्र कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी ने ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के रूप में वर्ष 2019 की 4थी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दर्शकों के सामने रख दी है। बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन का सफर पूरा कर चुकी यह फिल्म 3रे सप्ताह में प्रवेश कर गई है, जहाँ इसका लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को पार करना है। अपने दो सप्ताह के कारोबार में यह फिल्म अब तक 132 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

total dhamaal,total dhamaal box office,captain marvel,badla,anil kapoor,madhuri dixit,ajay devgn,sanjay mishra,amitabh bachchan,taapsee pannu,badla box office,captain marvel box office,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस,अजय देवगन,अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित,बदला,कैप्टेन मार्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टोटल धमाल (Total Dhamaal) का जादू दूसरे हफ्ते में भी बरकरार रहा। समीक्षकों ने भले ही फिल्म को खराब रिव्यू दिए, लेकिन दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। इसकी वजह से टिकट खिडक़ी पर फिल्म ने दो हफ्ते में जमकर कमाई की। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’, ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ और ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के बाद ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘टोटल धमाल’ मल्टीस्टारर फिल्म है, इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), रितेश देशमुख, अरशद वारसी (Arshad Warsi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जॉनी लीवर (Johny Lever) और जावेद जाफरी (Javed Jafari) जैसे सितारों ने काम किया है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 38.05 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इस फिल्म का लक्ष्य 150 करोड़ के आंकड़े को छूना है। हालांकि अपने दूसरे सप्ताह में इसे बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीत ‘लुका छुपी’ से मुकाबला करना पड़ा, लेकिन जिस तरह से कमाई का ट्रेंड इसने रखा है, उसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि टोटल धमाल आसानी से 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। यह ‘धमाल’ सीरीज में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। इसके मुताबिक शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़, मंगलवार को 3.20 करोड़, बुधवार को 3 करोड़ और गुरुवार को 2.60 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 132.60 करोड़ कमा चुकी है। ‘टोटल धमाल’ ने पहले 50 करोड़ सिर्फ तीन दिन में कमाए थे। 75 करोड़ कमाने में फिल्म को पांच दिन लगे, नौ दिन में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया और भारत में 12 दिन में 125 करोड़ की कमाई का बेंच मार्क क्रॉस किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com