PHOTOS - परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने हॉलीडे पर निकले खिलाड़ी कुमार, एयरपोर्ट पर दिखे कैजुअल लुक में
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 5:56:23
बॉलीवुड एक्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के समय निकाल रहें हैं। एेसा हम इसलिए कह रहे है हर साल की तरह इस बार भी वो न्यू ईयर मनाने हॉलीडे पर निकल गए हैं।
हाल ही में उनको पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वैसे खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ कहा गए इसके बारे में तो अभी कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक वो 3 जनवरी को मुंबई लौट आएंगे।
इस दौरान अक्षय कैजुअल लुक में थे। उन्होंने ग्रे ट्रैकसूट और स्नीकर्स पहने थे। ट्विंकल वेनी ब्लू आउटफिट में खूबसूरत नजर आ रही थीं। ट्विंकल बेटी नितारा का हाथ पकड़े हुए थीं। बच्चे भी दोनों काफी सिंपल लुक में नजर आए।
आगामी वर्ष 2018 की शुरूआत अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' से होने जा रही है। सफलता के हवाई घोड़े पर सवार अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कुछ ज्यादा ही आशान्वित नजर आ रहा है। 'पैडमैन' से उम्मीद की जा रही है वह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा हुआ तो दो वर्ष (26 जनवरी 2016 से 26 जनवरी 2018) में लगातार छह सुपरहिट फिल्में देने वाले वे बॉलीवुड के पहले अकेले सितारे होंगे।
वर्ष 2016 में लगातार तीन सफल सौ करोड़ी फिल्मों के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ का आँकड़ा छूने में सफलता प्राप्त की।
अक्षय कुमार ने अपनी सफलता को जारी रखते हुए वर्ष 2017 में फिर दर्शकों को दो 100 करोड़ी फिल्में दीं। फरवरी 2017 में उनकी फिल्म जॉली एलएलबी-2 प्रदर्शित हुई। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आए अक्षय कुमार मिसफिट थे, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 117.24 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
जुलाई 2017 में अक्षय कुमार एक बार फिर परदे पर नजर आए। लेकिन इस बार वे बिलकुल बदले हुए रूप में दर्शकों के सामने हाजिर हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित उनकी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने अपने कथानक और प्रस्तुतीकरण के चलते दर्शकों को खासा गुदगुदाया। नारायण सिंह निर्देशित 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। यह वर्ष 2017 की उनकी दूसरी सौ करोड़ी फिल्म थी। इन दो फिल्मों के जरिए अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड के आँकड़ें को छूने में सफलता प्राप्त की। इस तरह देखा जाए तो वर्ष 2016 और 2017 को मिलाकर अक्षय कुमार ने अपने बूते बॉक्स ऑफिस को 606 करोड़ का योगदान दिया।