‘धूम-4’ को लेकर बडी खबर, शाहरुख ने कहा नहीं आया बुलावा

By: Geeta Wed, 09 Jan 2019 4:13:33

‘धूम-4’ को लेकर बडी खबर, शाहरुख ने कहा नहीं आया बुलावा

आदित्य चोपडा की सफल फ्रेंचाइजी में शामिल ‘धूम’ की अगली कडी ‘धूम-4’ को लेकर एक बडा समाचार सामने आया है। धूम-4 की बॉलीवुड के गलियारों में बाहे-गबाहे चर्चा चलती रहती है और इस फिल्म में कौन मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएगा इसके कयास लगाये जाते रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि आदित्य चोपडा की ‘धूम’ मुख्य रूप से खलनायक को महिमा मंडित करने वाली सीरीज है। इस सीरीज की पिछली तीन फिल्मों में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान नजर आ चुके हैं। आमिर खान को लेकर बनाई गई धूम-3 में उन्हें दोहरी भूमिका दी गई थी अर्थात् खलनायक के साथ-साथ उन्हें नायक भी बनाया गया था।

bollywood,aditya chopra,dhoom 4,Shah Rukh Khan,Salman Khan,Hrithik Roshan ,बॉलीवुड,धूम -4,आदित्य चोपड़ा,शाहरुख़ खान,सलमान खान

लम्बे समय से बॉलीवुड के गलियारों में धूम-4 को लेकर चर्चा होती रही है। इस फिल्म में कभी सलमान खान के होने के समाचार आते हैं तो कभी शाहरुख खान के होने के। बीच में तो यह भी कहा जा रहा था कि आदित्य चोपडा इसे ऋतिक रोशन के साथ बनाने की तैयारी में हैं। लेकिन यह सब अफवाह मात्र निकाला। अब जो ताजा जानकारी आ रही है वह सही प्रतीत हो रही है।

bollywood,aditya chopra,dhoom 4,Shah Rukh Khan,Salman Khan,Hrithik Roshan ,बॉलीवुड,धूम -4,आदित्य चोपड़ा,शाहरुख़ खान,सलमान खान

गत दिनों शाहरुख खान ने अपने एक साक्षात्कार में नवागंतुक निर्देशकों के साथ काम करनी की बात कही थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 50 की उम्र के बाद भी बॉलीवुड की नए निर्देशकों की खेप उनके साथ काम करने को लालायित है। इसी साक्षात्कार में शाहरुख खान ने ‘धूम-4’ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, क्या उनसे इस फिल्म के लिए सम्पर्क किया गया था, तो शाहरुख खान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि धूम-4 के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया।

बात करें शाहरुख खान के फ्रंट वर्क की तो इन दिनों शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसमें वे पहले भारतीय अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की भूमिका को निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और निर्देशन महेश मथई कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com