अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को मिली आपार प्रशंसा से खुश आमिर ने वर्ष 2017 को बताया स्पेशल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Dec 2017 6:07:59

अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को मिली आपार प्रशंसा से खुश आमिर ने वर्ष 2017 को बताया स्पेशल

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को अनूठे कंटेंट और दिलचस्प कहानी के लिए दुनियाभर में सराहा गया, जिस वजह से फिल्म ने दर्शकों पर विशेष प्रभाव छोड़ा। आमिर खान की इस फिल्म में संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका ने पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया।

'सीक्रेट सुपरस्टार' 2017 की हिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म को विश्व स्तर पर आलोचकों और दर्शकों से इसके दिल छू लेने वाली कहानी के लिए खूब प्रशंसा प्राप्त हुई।

आमिर से जब फिल्म को दुनियाभर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो बताया, 'सीक्रेट सुपरस्टार को मिल रही आपार प्रशंसा के कारण यह वर्ष वाकई में काफी स्पेशल रहा। यह काफी संतोषजनक था। और जिस तरह की यह फिल्म है उस हिसाब से इसका व्यवसाय बहुत अच्छा रहा। भले ही मेरी भूमिका छोटी थी, लेकिन मैंने पूरी तरह से इसका आनंद लिया। अद्वैत चंदन के साथ काम कर के मैं खुश हूँ।'

aamir khan,secret superstar,bollywood,gossips ,आमिर खान प्रोडक्शन,सीक्रेट सुपरस्टार

बता दे, फिल्म में जायरा वसीम मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म में जायरा एक किशोरी की भूमिका निभाई है, जिसका नाम इंसिया है। उसका सपना गायिका बनने का है। वह अपने सपने को अपनी पहचान जाहिए किए बगैर कैसे पूरा करती है, यही फिल्म में दिखाया गया है। वही कुछ दिन पहने जायरा वसीम ने दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान एक अधेड़ सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से मुंबई की उड़ान पर थी और मेरे ठीक पीछे एक अधेड़ उम्र का शख्स था, जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को दुखद बना दिया। मैंने इसे अच्छे से समझने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की क्योंकि केबिन में रोशनी कम थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com