भांजे आहिल के साथ अपने जन्‍मदिन पर सलमान खान ने काटा बर्थडे केक, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Dec 2018 2:13:53

भांजे आहिल के साथ अपने जन्‍मदिन पर सलमान खान ने काटा बर्थडे केक, देखे वीडियो

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्‍टार सलमान खान (Salman Khan) का आज अपना 53वां बर्थडे (Salman Khan Birthday) सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। मुंबई में 27 दिसंबर 1965 में सलीम खान (Salim Khan) और सलमा खान (Salma Khan) के घर सलमान खान(Salman Khan) का जन्म हुआ था। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए सलमान (Salman Khan) ने अपना पनवेल का फार्महाउस चुना। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman Khan) ने अपना जन्‍मदिन अपने परिवार और कुछ क्‍लोज फ्रेंड्स के साथ ही मनाया।

bollywood,Salman Khan,salman khan birthday,salman khan bday,happy birthday salman khan,salman khan cake cutting video,ahil sharma video,salman birthday video,salman birthday ,बॉलीवुड,सलमान खान,सलमान खान बर्थडे,सलमान खान जन्मदिन

सलमान की इस पार्टी में उनके परिवार के अलावा उनकी को-स्टार कैटरीना कैफ, रितेश सिधवानी और मौनी रॉय जैसे कई स्टार्स पहुंचे। सलमान की बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक क्‍यूट वीडियो फैंस को काफी पसंद आया। इस वीडियो में सलमान खान बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल के साथ अपना बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान और आहिल के साथ आर्पिता खान शर्मा, बॉडीगार्ड शेरा और उनकी कथित गर्लफ्रें यूलिया वंतूर भी पीछे ही खड़ी नजर आईं।

bollywood,Salman Khan,salman khan birthday,salman khan bday,happy birthday salman khan,salman khan cake cutting video,ahil sharma video,salman birthday video,salman birthday ,बॉलीवुड,सलमान खान,सलमान खान बर्थडे,सलमान खान जन्मदिन

इस तस्‍वीर में सलमान ने अपने फेवरेट रंग यानि ब्‍लैक कलर की टी शर्ट पहन रखी है। इस पार्टी में उन्‍होंने सिर्फ कुद चुनिंदा दोस्तों को ही बुलाया है। सलमान इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। साल का आखिरी महीना सलमान और उनके परिवार वालों के लिए बेहद खास होता है। सलमान खान को पूरा देश चाहता है इसलिए इनकी गजब की फैन फॉलोइंग भी है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह भारत की शूटिंग करने में बिजी हैं। उनके साथ इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com