कैंसर सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन, ऋतिक न कहा - 'रुकेंगे नहीं, हम दोबारा शुरुआत करेंगे'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Jan 2019 09:29:55

कैंसर सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए राकेश रोशन, ऋतिक न कहा - 'रुकेंगे नहीं, हम दोबारा शुरुआत करेंगे'

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राकेश रोशन गले के कैंसर से पीड़ित है, जिसकी जानकारी खुद उनके बेटे और बॉलीवुड ऐक्टर रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए दी थी। मंगलवार को राकेश रोशन की सर्जरी थी। रितिक ने सर्जरी के पहले की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने सर्जरी के सफल होने की खबर भी दी थी। हाल ही में रितिक रोशन ने ट्विटर पर अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। खबर है कि राकेश रोशन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऋतिक ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी फैंस को दी है। ऋतिक रोशन ने हॉस्पिटल के बाहर मां पिंकी रोशन और पिता राकेश रोशन के साथ तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डालते हुए लिखा है, ''रुक नहीं सकते। रुकेंगे नहीं। हम दोबारा शुरुआत करेंगे, और दोबारा करेंगे।'' ये शब्द बता रहे हैं कि राकेश रोशन का जज्बा देखकर ऋतिक में भी काफी एनर्जी आ गई है। बीते मंगलवार रितिक ने जिम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लखा था, 'मैंने आज सुबह अपने पिता से इस तस्वीर के लिए कहा। मुझे पता था कि वह सर्जरी के दिन भी जिम नहीं छोड़ेंगे। वह सबसे मजबूत इंसान हैं जिन्हें मैं जानता हूं। उन्हें कुछ हफ्ते पहले ही गले के कैंसर होने का पता चला। इस जंग से पहले वह पूरे जज्बे से भरे हुए हैं। हमारा परिवार खुशकिस्मत है कि हमारे पास उनके जैसा नेतृत्वकर्ता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले जब बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने राकेश रोशन के कैंसर की सर्जरी की खबर दी तो सबको जैसे एक गहरा झटका सा लग गया। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के फैंस तो उनके लिया दुआएं कर रहे थे साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राकेश रोशन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। अब इतने लोग दुआ करेंगे तो उसका असर तो नजर आना ही था। इसलिए सर्जरी के अगले दिन ही राकेश रोशन की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह काफी पॉजिटिव नजर आ रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com