बिग बॉस 11 : हितेन तेजवानी के जाने से विन्दू दारा सिंह को लगा धक्का, ट्विट कर जताया अफ़सोस

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Dec 2017 1:30:55

बिग बॉस 11 : हितेन तेजवानी के जाने से विन्दू दारा सिंह को लगा धक्का, ट्विट कर जताया अफ़सोस

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन बड़ा ही चौकाने वाला हुआ। बता दे, घर के सबसे सुलझे हुए सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए है और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे। दरअसल सलमान ने हितेन और प्रियांक को एक कमरे में भेज दिया और बाकी घरवालों से कहा था कि वह फैसला करेंगे कि आखिर में हितेन और प्रियांक में से किसे घर से बाहर भेजा जाए? जिसके बाद प्रियांक को बचाने के लिए हिना, लव और आकाश डडलानी सामने आए लेकिन वहीँ दूसरी तरफ से विकास, अर्शी, शिल्पा और पुनीश मिलकर हितेन को बचा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ शिल्पा ने प्रियांक को बचाते हुए हितेन के खिलाफ वोट दिया जिसके चलतें हितेन घर से बेघर हो गए। वही जब शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि हितेन मेरे लिए एक टफ कॉम्पटीटर थे इसलिए मैंने ऐसा किया। हितेन के जाने से एक बार तो सलमान को भी काफी निराशा हुई। वही शिल्पा के इस इस निर्णय को लेकर वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई लेकिन इस सब के बीच बिग बॉस के विजेता रह चुके विन्दु दारा सिंह को शिल्पा का यह निर्णय काफी हद तक सही और उचित लगा। उनकी माने तो हितेन को आउट करना सिर्फ शिल्पा के अकेले का निर्णय नहीं था। विकास गुप्ता के ग्रुपीजम और हिना खान के ग्रुप के कारण हितेन को घर से बेघर होना पड़ा।

वही इस एलिमिनेशन से घर में गुटबाजी चालू हो गई है। हर कोई खुद को बचाने के जोगाड़ में लगा हुआ है। और इस जोगाड़ में घर वालें यह भूल गए की जाने अनजाने उन्होंने बिग बॉस का एक कड़ा नियम तोड़ डाला। जिसकी वजह से घर के 7 सदस्य इस हफ्तें एक साथ नोमिनेट हो गए है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com