बिग बॉस 11 : सपना चौधरी के बाद इस EX कंटेस्टेंट के हाथ लगा सुनहरा ऑफर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 1:13:01

बिग बॉस 11 : सपना चौधरी के बाद इस EX कंटेस्टेंट के हाथ लगा सुनहरा ऑफर

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें से निकलने के बाद उनमें रह चुके सदस्यों की किस्मत के ताले खुल जातें है। ऐसा ही कुछ घर में रह चुकी सपना चौधरी के साथ भी हुआ। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना को बिग बॉस से बाहर आते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम मिल गया है। इन्हीं में से एक ऑफर था कलर्स चैनल पर आने वाले शो "लाडो-वीरपुर" की मर्दानी में आइटम नंबर। वही सपना के बाद बिग बॉस की एक और एक्स कंटेस्टेंट के हाथ में कुछ ऐसा ही ऑफर हाथ लगा है।

खबरों की मानें तो पिछले सीजन में धमाल मचा चुकी मोनालिसा बहुत जल्द अपने लटके झटके से आपको दीवाना बनाने आ रही है। बताया जा रहा है कि मोनालिसा स्टार भारत के सीरियल निमकी मुखिया में आइटम नम्बर करती हुई दिखाई देंगी। मोनालिसा निमकी और बब्बू सिंह की सगाई सेरेमनी में 'आ रे प्रीतम प्यारे' पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आएंगी।

bigg boss,bigg boss 11,Salman Khan,sapna chaudhary,monalisa,tv show,reality tv show,bigg  boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,मोनालिसा,सपना चौधरी

इस खबर पर मोनालिसा ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि, “मैं इस शो में सिर्फ एक गाने में नजर आऊँगी। काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला। इस शो की कास्ट काफी एनर्जेटिक है। मुझे पूरा सेट-अप काफी पसंद आया। खासकर की मेरा कॉस्ट्यूम बहुत सुंदर था। आशा करती हूँ कि दर्शकों को मेरा डांस नम्बर पसंद आएगा।”

बता दें कि मोनालिसा का डांस तो आप नच बलिए में भी देख चुके है। बिग बॉस के बाद मोनालिसा नच बलिए और कॉमेडी दंगल जैसे शोज में नजर आईं।

bigg boss,bigg boss 11,Salman Khan,sapna chaudhary,monalisa,tv show,reality tv show,bigg  boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,मोनालिसा,सपना चौधरी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com