बिग बॉस 11 : वीकेंड का वार - सलमान के निशाने पर प्रियांक

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Dec 2017 4:38:51

बिग बॉस 11 : वीकेंड का वार - सलमान के निशाने पर प्रियांक

बिग बॉस के घर में प्रियांक हर समय अपनी कोई न कोई हरकत की वजह से सलमान खान का शिकार बनतें रहते है। बिग बॉस के शुरू में ही उन्होंने आकाश पर हाथ उठा कर गलती की थी जिसकी वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया था वही कुछ दिन बाद वापिस से उनको घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये लाया जाता है। इतना कुछ होने के बावजूद भी प्रियांक नहीं सुधरे और उन्होंने घर में आतें ही अर्शी खान के ऊपर पर्सनल अटैक किया जिसकी वजह से सलमान ने प्रियांक को खूब फटकार भी लगाईं। वही कुछ देर पहले बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है कि जिसमें साफ दिख रहा है कि सलमान इस हफ्ते भी प्रियांक की हरकतों से खफा है। दरअसल पिछले दिनों एक टास्क के दौरान प्रियांक ने विकास की माँ का नाम घसीटा था जो विकास को रास नहीं आया और इसके बाद दोनों में काफी कहासुनी हुई।

वीडियो में सलमान जिस तरह से प्रियांक को कटघरे में खड़े होने के लिए कहतें है। उसके बाद सलमान विकास को बोलतें है कि आप कहेंगे या मैं बोलू इस पर विकास कहतें है कि मैं तो प्रियांक को जानता भी नहीं हूँ आप ही कहें। सलमान प्रियांक से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि विकास कहते है कि आप जो भी करते है वो सिर्फ कैमरा के लिए करते हैं। इसके बाद प्रियांक सफाई देते हुए कहते है कि कहने को विकास मुझे अपना दोस्त और भाई बोलता है और मुझपर ही इस तरह के इल्जाम भी लगाता है। प्रियांक कहतें है कि विकास को लगता है यहाँ जो भी कुछ कर रहा है वो सब कैमरे के लिए कर रहे है। शुरुआती हफ्तों में उन्होंने शिल्पा जी से शुरुआत की फिर हिना के लिए बोले उसके बाद अर्शी को टारगेट बनाया अब लास्ट मैं बचा हूँ तो यह मेरे पर आ गए। उन्होंने एक गुचुपू शब्द के लिए इतना बड़ा बबाल मचा दिया जिस पर मैंने इनसें माफ़ी भी मांगी। लेकिन ये चाहते है कि हर कोई इनकी बातों पर हा में हां मिलाये। तभी विकास कहते है कि मैंने कभी नहीं बोला की मेरी हा में हा मिलाओ। उन्होंने इतना भी कह दिया कि अगर मैंने कभी प्रियांक से मदद मांगी है तो मैं अभी शो छोड़ कर जाने को तैयार हूँ। आज हम देखंगे कि इन दोनों की दलीलों को सुनकर सलमान क्या फैसला लेतें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com