बिग बॉस 11 : आकाश के साथ धक्का-मुक्की करने के बावजूद कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता विकास का, वजह जान आप भी चौक जायेंगे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Dec 2017 4:33:30

बिग बॉस 11 : आकाश के साथ धक्का-मुक्की करने के बावजूद कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता विकास का, वजह जान आप भी चौक जायेंगे

बिग बॉस के घर में जो हाथापाई करता है उसके साथ बिग बॉस क्या करतें है यह तो हम सब जानतें है। उधारण के तौर पर हम ने शुरू में देख चुकें है जब प्रियांक ने आकाश पर हाथ उठाया था तो उसको घर से निकाल दिया था। अब एक बार फिर वो ही घटना वापिस हुई और इस बार प्रियांक के जगह ली विकास ने। जी हाँ विकास ने आकाश के साथ कालकोठरी में हाथापाई की, लेकिन लगता है इसकी सजा विकास को नहीं मिलने वाली या फिर उसको कोई छोटी सी सजा देकर छोड़ दिया जायेगा। हम यह क्यों कह रहे है उसके पीछे भी कई वजह है। बता दे, द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल के ट्वीट्स का हवाला दिया जाए तो विकास को किसी प्रकार की बड़ा सजा नहीं दी जायेगी। द खबरी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि, बिग बॉस के मेकर्स विकास को शो से बाहर का रास्ता नहीं दिखायेंगे।

द खबरी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, 'विकास गुप्ता ने पुनीश के साथ हाथापायी की थी, छोटी सजा दी गई और बात खत्म कर दी गई। शिल्पा और हिना के साथ विकास ने कई बार बदतमीजी की, जिनको पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया। आकाश के साथ तो विकास ने ऐसे हाथापायी की, जैसे कभी नहीं की। अब क्या होगा ? विकास के साथ कुछ भी नहीं होता है क्योंकि वो खुद एक प्रोड्यूसर हैं। उनके एकता कपूर और बाकी टीवी आर्टिस्ट के साथ अच्छे रिश्ते हैं।'

इसके बाद द खबरी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'विकास ने कई बार शो पर हाथापायी की है लेकिन फिर भी मेकर्स विकास गुप्ता को किसी प्रकार की सजा देने के मूड में नहीं है। इसका एकमात्र कारण टीवी इंडस्ट्री में उनके लिंक और एकता कपूर से नजदीकिया हैं।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com