बिग बॉस 11 : हिना के रोने का शिल्पा ने उड़ाया मजाक, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Dec 2017 1:33:11

बिग बॉस 11 : हिना के रोने का शिल्पा ने उड़ाया मजाक, देखे विडियो

बिग बॉस में इस बार का लग्जरी बजट टास्क काफी इमोशनल और चौकाने वाला रहा। इस टास्क के तहत कंटेंस्टेंट्स को समय-समय पर बिग बॉस के आदेशनुसार स्टैच्यू होना था। साथ ही इस दौरान किसी ना किसी कंटेस्टेंट के घर से कोई घर में आता है और कुछ पल के ठहरने के बाद वह इस घर से चला जाता है। इसी टास्क के तहत हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल बिग बॉस के घर में आतें है। रॉकी के घर में एंट्री करते ही हिना खान फूट-फूटकर रोने लगती हैं। जिसके बाद घर के अंदर शिल्पा शिंदे उनका मजाक बनाती हुई दिखी। हिना की नकल करते हुए शिल्पा कहती हैं 'आई वॉन्ट टू स्टे हियर...' यह देख अर्शी कहती है कि मैं हिना को बताती हूँ तू उसका कितना मजाक बना रही है। तभी शिल्पा कहती है 'अभी ये चिल्लाएगी चुप कर शिल्पा शिंदे तुझे इमोशंस का नहीं पता।'

उन्होंने हिना खान की तरह जमकर रोने का ड्रामा किया। बता दें, शिल्पा और हिना दोनों की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती। इससे पहले ट्विटर पर भी यूजर्स ने हिना खान के रोने को पर ट्रोल किया गया। हिना खान के रोने के दौरान अरिजीत सिंह की आवाज में गाना 'अधूरी कहानी' बैकग्राउंड में बज रहा था। जिस पर ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा 'अरिजीत सिंह की आवाज में भी वो इमोशन क्रिएट नहीं हो पाया जितना हिना खान के इमोशनंस ने, मतलब इतना ओवरएक्टिंग।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'बिना आंसुओं के कैसे रोते हैं... ये कैसे पॉसिबल है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com