
बिग बॉस के फिनाले के लिए बस कुछ दिन ही बचे हैं। वहीं घर के अंदर भी खूब उथल पुथल मचना चालू हो गई है। वही साल 2018 का पहला दिन घर के सदस्यों के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। हर बार की तरह इस बार भी सोमवार के दिन ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। मजेदार बात यह रही कि नॉमिनेशन के बारे में इस बार घर वालों को कुछ भी नहीं बताया गया। दरअसल हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों के एक टास्क दिया। इस टास्क में वो आपसी सहमति से घरवालों को रेटिंग देंगे। कौन पहले नम्बर है और कौन दुसरे नम्बर पर है। घरवाले खुद को नंबर वन बताने के लिए लड़ते है।
काफी लड़ाई झगड़े के बाद और आपसी सहमती के साथ आकाश पहले, पुनीष दूसरे, लव तीसरे, शिल्पा चौथे, हिना पांचवे और विकास छटे नंबर पर खुद को रेंक करते हैं। वही अब बिग बॉस इस टास्क में ट्विस्ट लातें है आकाश और पुनीश को सेफ जोन में डालते हैं और बाकी सदस्यों को नॉमिनेट करतें हैं जिनमे विकास, हिना, शिल्पा और लव का नाम है। नॉमिनेट होने पर हिना खान और विकास गुप्ता अपसेट हो चुकें हैं। इन सब में आज के एपिसोड में आप देखने वाले है कि घर के भीतर बहुत से हंगामे होने वालें हैं। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि इस बार की नॉमिनेशन फेक है। जी हाँ, घर का कोई भी सदस्य इस बार नॉमिनेट नहीं हुआ है। बिग बॉस ने सभी से मज़ाक किया है। इस बात का खुलासा आज के एपिसोड में हो जाएगा।
Promo for Tonight!
— The Khabri (@BiggBossNewz) January 1, 2018
#BB11#BBSneakPeek pic.twitter.com/kQrBuSCUBI














