बिग बॉस 11 : 'नल के पानी' को लेकर हुए विवाद पर हिना के सपोर्ट में आए कुशल टंडन

By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 Dec 2017 2:20:22

बिग बॉस 11 : 'नल के पानी' को लेकर हुए विवाद पर हिना के सपोर्ट में आए कुशल टंडन

बिग बॉस में पिछले दो दिन से चल रहे लक्जरी बजट टास्क बीबी लैब की आड़ में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को मौका मिला एक दुसरे पर अपनी भड़ास निकालने का। वही इस टास्क के बाद अर्शी के एक खुलासे ने घर में जंग सा माहौल बना दिया है और यह जंग छिड़ी है शिल्पा और हिना के बीच में। बता दे, अर्शी खान ने हिना को बताया कि शिल्पा शिंदे खाना बनाने में टैप वाटर का इस्तेमाल कर रही हैं। यह बात सुन कर हिना भड़क जाती है और कहती है कि यही वजह है कि हम सभी का पेट खराब हो रहा है। वह शिल्पा को जाकर बोलती हैं कि उन्हें कोई हक़ नहीं है कि वह खाना बनाते समय नल के पानी का इस्तेमाल करें, जबकि घर में प्यूरीफाईड वाटर की व्यवस्था है। शिल्पा कहती हैं कि पानी सब्जी बनते वक़्त उबल जाता है तो उसकी सारी गंदगी हट जाती है लेकिन हिना इस बात पर अड़ जाती हैं कि शिल्पा गंदा पानी इस्तेमाल न करें। इस बात को लेकर दोनों में खूब बहस होती है तो शिल्पा साफ़-साफ़ कहती हैं कि अब वह कभी भी किचन में नहीं आएँगी। जिसको भी खाना बनाना है बनाये। वैसे, इस बात को लेकर हिना खान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया।

लेकिन हाल ही में इन सबके बीच टीवी के एक्टर कुशल टंडन ने हिना खान को सपोर्ट किया है। उन्हें हिना का RO पानी को यूज़ करना काफी सही लगता है। बता दें कुशल भी एक समय बिग बॉस के घर का हिस्सा थे। उनकी माने तो लोनावाला का पानी थोडा हैवी है। जिसकी वजह से किसी को हेल्थ से जुडी परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स है जो हाथ धोने के लिए बिसलेरी पानी का यूज़ करते है। घर में RO की मशीन है जिसका इस्तेमाल आप खाना बनाने में कर सकते है। ऐसे में हिना ने अगर खाना बनाने के लिए RO के पानी की डिमांड की है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है।

अब देखतें है कि इस हफ्तें वीकेंड के वार में सलमान इस बात पर क्या रिएक्शन देतें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com