बिग बॉस 11 : इस खुबसूरत कंटेस्टेंट की वजह से हितेन तेजवानी हुए घर से बेघर

By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Dec 2017 11:38:16

बिग बॉस 11 : इस खुबसूरत कंटेस्टेंट की वजह से हितेन तेजवानी हुए घर से बेघर

बिग बॉस के इतिहास में इस हफ्तें जैसा एलिमिनेशन आज तक नहीं हुआ। इस हफ्तें घर से बेघर होने के लिए शिल्पा, लव, प्रियांक और हितेन नोमिनेट हुए थे। जहाँ कल सलमान ने कहा कि शिल्पा शिंदे और लव त्यागी इस बार सेफ है और वह घर से बेघर नहीं होंगे। वही आज हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा में से किसी एक को घर से बेघर होना था लेकिन सलमान ने पूरा गेम ही बदल दिया और ऐसी घोषणा कर दी जिसकी वजह से सभी घरवालों के तोते उड़ गए। दरअसल सलमान ने हितेन और प्रियांक को एक कमरे में भेज दिया और बाकी घरवालों से कहा कि आज वह फैसला करेंगे कि आखिर में हितेन और प्रियांक में से किसे घर से बाहर भेजा जाए? इतना सुनतें ही घर में एक भूचाल आ गया।

घरवालों की सहमती से प्रियांक सेफ हो गए है और हितेन घर से बेघर। यह तो सब को पता था कि प्रियांक को बचाने के लिए हिना, लव और आकाश डडलानी तो सामने आयेंगे लेकिन वहीँ दूसरी तरफ से विकास, अर्शी,शिल्पा और पुनीश मिलकर हितेन को बचा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ शिल्पा ने प्रियांक को बचाते हुए हितेन के खिलाफ वोट दिया जिसके चलतें हितेन घर से बेघर हो गए। वही जब शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि हितेन मेरे लिए एक टफ कॉम्पटीटर थे इसलिए मैंने ऐसा किया और देखा जाए तो शिल्पा का कहना भी सही है बिग बॉस अब धीरे धीरे फिनाले तक पहुँच रहा है और अब अगर बिना दिमाग लगाए कोई कदम उठाया गया तो वो खुद के लिए हानिकारक हो सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com