बिग बॉस 11 : हिना का साथ देना भारी पड़ा शिल्पा को, ये दो कंटेस्टेंट हुए नाराज़

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 3:38:58

बिग बॉस 11 : हिना का साथ देना भारी पड़ा शिल्पा को, ये दो कंटेस्टेंट हुए नाराज़

बिग बॉस में हितेन को घर से बाहर करने के साथ ही शिल्पा ने घर में नए तरह से अपना गेम खेलना चालू कर दिया है। इस हफ्तें के लग्ज़री बजट टास्क में शिल्पा ने विकास से दगाबाज़ी कर हिना से हाथ मिला लिया है। वही इस हफ्तें के कप्तानी टास्क में फिर से उन्होंने हिना का साथ दिया और उनको घर का कप्तान बनने की सहमति दी। बता दे, इस हफ्ते घर का कप्तान बनने के लिए चार सदस्य लव त्यागी, प्रियांक शर्मा, हिना खान और शिल्पा शिंदे दावेदार के रूप में खड़े थे। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक फोटो फ्रेम लगाया गया जिसमे चारों दावेदारों को खड़ा होना था जब तक दूसरा वहां से उतर ना जाए। इस टास्क का संचालन विकास गुप्ता को दिया गया था। जैसे ही टास्क शुरू होता है प्रियांक शिल्पा से कहते हैं कि मैं एक बार भी कप्तान नहीं बना हूं आप मुझे कप्तान बना दीजिए। शिल्पा कहती हैं कि हम दोनों ही कभी नहीं बने हैं इतने में हिना कहती हैं मैं शो की शुरुआत में कप्तान बनी थी अब मैं भी दोबारा बनना चाहती हूं।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,Shilpa Shinde,puneesh,akash,vikas gupta,tv show,reality tv show,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,शिल्पा शिंदे,पुनीश,आकाश,विकास गुप्ता

टास्क के काफी समय बीत जाने के बाद बिग बॉस कहते हैं कि आखिर दो घंटे में अगर एक फैसले पर नहीं आए तो इस बार भी कप्तान के टास्क को रद्द कर दिया जाएगा। ये सुनते ही सब आपस में प्लानिंग करने लगते हैं। पहले प्रियांक कहते हैं कि मैं शिल्पा जी के लिए हट जाऊंगा। शिल्पा भी कहती हैं कि मैं प्रियांक के लिए हट जाऊंगी। इतने में आकाश और पुनीश कहते हैं कि हमने तुम्हें इसलिए सपोर्ट नहीं किया कि तुम दावेदारी छोड़ दो। बाद में जब हिना और प्रियांक शिल्पा के नाम पर हांमी भरते हैं उसके बाद लव कहता है मैं प्रियांक को बनाऊंगा। इससे फिर प्रियांक और शिल्पा के बीच टाई होने लगता है। वहीं बाद में लव प्रियांक को समझाता है कि हिना बनेगी तो हम आगे बच सकते हैं। शिल्पा कप्तान बनेगी तो पुनीश को बचा लेगी। इसके बाद काफी समझाने के बाद प्रियांक हिना के नाम पर आ जाता है। शिल्पा भी हिना के नाम से सहमत होती हैं और हिना को घर का नया कप्तान बना दिया जाता है। हिना के कप्तान बनने से आकाश और पुनीश काफी नाराज होते हैं।
दोनों कहतें है की हमने शिल्पा के लिए इतना किया कि वो कप्तान बने और हम में से किसी को बचाए लेकिन सब बेकार हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com