बिग बॉस 11 : विकास गुप्ता को रोता देख सपोर्ट में उतरी गौहर खान, ट्विट कर दिया यह मेसेज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Dec 2017 4:07:44

बिग बॉस 11 : विकास गुप्ता को रोता देख सपोर्ट में उतरी गौहर खान, ट्विट कर दिया यह मेसेज

बिग बॉस के घर में एक सदस्य है जो अपने दिमाग से हारी हुई बाज़ी भी जीत लेता है, जिसको सभी मास्टरमाइंड कहतें है जी हां हम बात कर रहे है विकास गुप्ता की। शो के शुरुआत में शिल्पा शिंदे द्वारा काफी सताए गए थे जिसकी वजह से उन्होंने घर से भागने की कोशिश भी की थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी समझदारी से शिल्पा को अपने साथ मिला लिया जिसकी वजह से उनकी रोज़ रोज़ की लड़ाई बंद हो गई लेकिन इन दिनों सब कुछ बदल गया है। शिल्पा ने हिना के साथ हाथ मिला लिया है जिसकी वजह से विकास को बहुत बुरा भी लगा। वही कल रात एक और बात हुई जिसकी वजह से विकास इतने परेशान हो गए की वो रोने भी लग गए। चलिए अगर आपने कल का एपिसोड नहीं देखा तो हम पूरी बात बताते है दर्हसल विकास गार्डन एरिया में घूम रहे थे वही हिना, प्रियांक और लव भी बेठे थे। तभी हिना विकास के ड्रेसिंग को लेकर कमेंट करतें हुए कहती हैं, 'विकास तुम्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हो, लड़की देखने आ रही है क्या ?'

इसके बाद विकास कहते हैं कि, 'मैंने अगर यह कपड़े पहने हैं तो मुझे यह अच्छे लग रहे होंगे। एक ही चीज को बार-बार रौंदने से क्या फायदा ? हर कोई पीछे पड़ जाता है। चाहें मैं शादी में जाऊं, चाहें मुझे लड़की वाले देखने आयें या फिर मैं इंटरव्यू देने जाऊं। आपको उससे क्या ? आपके कपड़ों पर मैं कमेंट करना शुरु करुं। हिना किसी के कपड़ों पर कमेंट करना बहुत गंदा काम है। तुम दिल की बहुत काली हो।'

हिना खान, उन्हें इस हद तक परेशान करती है कि वो बाथरूम में प्रियांक के सामने रोने लगते है। इस बात को लेकर हिना और प्रियांक के बीच काफी लड़ाई भी होती है और अब उनकी दोस्ती भी टूट जाती है। विकास अपने आप को बदसूरत बताते है और यह बात हर कोई उन्हें घर में पचास बार बोल चूका है। वहीं विकास की माने तो आकाश उनसे कही गुना ज्यादा हैंडसम है। प्रियांक इस बार विकास के साथ खड़े नज़र आते है और हिना खान के साथ उनके लिए झगड़ा करते है। अर्शी खान भी इस बार विकास के लिए पुरे घर से बागवत ले लेती है।

विकास को रोता देख बिग बॉस की एक्स विजेता गौहर खान भी विकास के सपोर्ट में उतर आई है। गौहर ने ट्विटर पर हिना खान को लताड़ते हुए कहा कि, #विकास गुप्ता आप स्ट्रोंग रहे..झुण्ड में बुली करते है।

वही सोशल मीडिया पर भी कई लोग हिना से काफी नाराज़ है और विकास को सपोर्ट कर रहे है। अब देखना है कि इस वीकेंड के वार में सलमान हिना की इस हरक़त पर क्या रिएक्शन देतें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com