बिग बॉस 11 : अर्शी के इस खुलासें से हिना और शिल्पा के बीच छिड़ी जंग, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Dec 2017 9:53:25

बिग बॉस 11 : अर्शी के इस खुलासें से हिना और शिल्पा के बीच छिड़ी जंग, देखे विडियो

बिग बॉस में पिछले दो दिन से चल रहे लक्जरी बजट टास्क बीबी लैब की आड़ में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को मौका मिला एक दुसरे पर अपनी भड़ास निकालने का। कल के टास्क के दौरान विकास गुप्ता की टीम ने विरोधी हिना की टीम को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान विकास का टारगेट बने प्रियांक। उन्होंने बेनाफ्शा को लेकर प्रियांक को खूब फटकार लगाई। विकास ने कहा कि तेरी वजह से बेनाफ्शा सूनावाला घर से बेघर हो गई। जब तक प्रियांक नहीं आया था बेन बढ़िया खेल रही थी। आज लव गेम है तो क्या बेन लव से बुरा खेल रही थी क्या। उन्होंने प्रियांक और दिव्या अग्रवाल के रिश्ते पर भी ऊँगली उठाई। उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी के लिए उन्होंने बेनाफ्शा का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें औरतों की इज्जत करना नहीं आता है। टास्क के दौरन विकास लव को कहतें है कि जो इनकी असलियत है वोही इनके मुहं पर बोल रहा हूँ।

इस टास्क के बाद विकास और प्रियांक एक दुसरे को बहुत भला बुरा कहतें है वही घर से एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है और वो है कि शिल्पा शिंदे खाना बनाने में टैप वाटर का इस्तेमाल कर रही हैं और यह खुलासा किसी और ने नहीं अर्शी खान ने किया है। उन्होंने यह बात हिना खान को बताई है। यह बात सुन कर हिना भड़क जाती है और कहती है कि यही वजह है कि हम सभी का पेट खराब हो रहा है। वह शिल्पा को जाकर बोलती हैं कि उन्हें कोई हक़ नहीं है कि वह खाना बनाते समय नल के पानी का इस्तेमाल करें, जबकि घर में प्यूरीफाईड वाटर की व्यवस्था है। शिल्पा कहती हैं कि पानी सब्जी बनते वक़्त उबल जाता है तो उसकी सारी गंदगी हट जाती है लेकिन हिना इस बात पर अड़ जाती हैं कि शिल्पा गंदा पानी इस्तेमाल न करें। इस बात को लेकर दोनों में खूब बहस होती है तो शिल्पा साफ़-साफ़ कहती हैं कि अब वह कभी भी किचन में नहीं आएँगी। जिसको भी खाना बनाना है बनाये। शिल्पा घोषणा कर देती है कि अब वह कभी खाना नहीं बनायेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com