बिग बॉस 11 : OMG बिग बॉस के घर में अर्शी खान है प्रेगनेंट!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Dec 2017 5:04:26

बिग बॉस 11 : OMG बिग बॉस के घर में अर्शी खान है प्रेगनेंट!

रियालिटी शो बिग बॉस 11 में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। हाल ही में घर वालों को लक्जरी बजट टास्क (बीबी लैब) सौंपा गया जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांट दिया। विकास गुप्ता की टीम में अर्शी खान, लव त्यागी और शिल्पा शिंदे है। वहीं दूसरी टीम में हिना खान की है जिसमें प्रियांक शर्मा, हितेन तेजवानी और आकाश डडलानी है और घर के बाहर गार्डन एरिया को एक लैब का रूप दिया गया है। पुनीश शर्मा को इस टास्क में संचालक की जिम्मेदारी दी गई।

कल के एपिसोड में हमने देखा था कि हिना खान की टीम रोबोट्स बनी नज़र आई थी। इस टास्क में जब भी बिग बॉस 'बज़र' बजायेंगे तब गार्डन एरिया में मौजूद एक दरवाज़े को घर के संचालक पुनीश शर्मा खोलेंगे। समय-समय पर बिग बॉस द्वारा रोबोट्स के अंदर कई इमोशन्स को लाने के लिए इस बोर्ड पर लिखा जायेंगे। रोना, हँसना और गुस्सा इस इमोशन्स को रोबोट्स के अन्दर लाना दूसरी टीम का टास्क होगा। विकास की टीम ने इस टास्क को बड़ा ही मन लगा कर किया। इतना ही नहीं लव का एक नया रूप देख हिना खान की टीम की हंसी छुट गयी। हँसाने के लिए अर्शी ने अलग ही तरीका निकला उसने प्रेगनेंट होने का ड्रामा किया।

उन्होंने पेट पर दो सॉफट खिलौने बांध लिए और साथ में शिल्पा को लेकर बाहर गई। शिल्पा अर्शी को लेकर आकाश के पास जाती है तभी अर्शी को देख आकाश हस जातें है उसके बाद हितेन के पास गई वही जाकर शिल्पा ने पूछा ये किसका बच्चा है तो अर्शी ने बोला हितो बेबी का यानि कि हितने का। यह सुनतें ही हितेन भी मुस्करा जातें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com