बिग बॉस 11: इस प्रतियोगी को मिला सीधा सेमी-फाइनल में जाने का मौका

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Dec 2017 3:25:02

बिग बॉस 11: इस प्रतियोगी को मिला सीधा सेमी-फाइनल में जाने का मौका

बिग बॉस को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकि है और अब सारा जोर सेमी फाइनल में जाने के लिए लगाया जा रहा है। जिसके लिए बिग बॉस ने एक लाइव वोटिंग का इंतज़ाम किया था जिसमे दर्शक टॉप 3 में किसको देखना चाहते है उसके लिए वोट करें। दर्शको ने दिल खोल कर वोटिंग करी और विकास गुप्ता को सीधे फिनाले के लिए चुना। वही कुछ दिन पहले यह खबर थी की हिना को दर्शकों ने सबसें ज्यादा वोट किए है। लेकिन दर्शकों ने यह गोल्डन चांस विकास गुप्ता को दिया। वही बात करें एलिमिनेशन की तो घर से इस बार अर्शी खान बाहर हो चुकी है। उन्हें आकाश डडलानी के मुकाबले काफी कम वोट्स मिले है। जैसे ही सलमान ने उन्हें घर से बेघर होने के कहा। पहले हितेन और फिर अर्शी खान के घर से बेघर होने के बाद विकास बिलकुल अकेले हो गए है।

वही घर से बेघर हो चुकी अर्शी खान को बिग बॉस ने एक स्पेशल पॉवर दी है जिसमें वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को शो में सेफ कर सकती हैं। अर्शी, प्रियांक और विकास का नाम लेती है। वैसे, विकास तो सीधा वोटिंग के ज़रिये सेमी फाइनल तक पहुँच गए है लेकिन प्रियांक भी आने वाले हफ्ते में सेफ है। अब आने वाला हफ्ता घरवालों के लिए काफी चुनोती भरा रहने वाला है क्योंकि बिग बॉस घर में काफी ट्विस्ट और टर्न लाने वाले है।

बता दे, शो का फिनाले 14 जनवरी को होने वाला है। वही शिल्पा वो कंटेस्टेंट है जिनको सबसें ज्यादा वोट मिल रहे है और दर्शक भी उनको पसंद कर रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com