बिग बॉस 11 : कैप्टेनसी की दावेदारी के लिए प्रियांक और अर्शी ने मिलकर रची नई स्ट्रेटर्जी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Dec 2017 5:28:17

बिग बॉस 11 : कैप्टेनसी की दावेदारी के लिए प्रियांक और अर्शी ने मिलकर रची नई स्ट्रेटर्जी

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन बड़ा ही चौकाने वाला हुआ। बता दे, घर के सबसे सुलझे और समझदार सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए है और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे। जैसा की हम जब जानतें है कि हर हफ्तें की शुरुआत में बिग बॉस घर वालों को लग्जरी बजट टास्क देतें है। उसी तरह इस हफ्तें भी बिग बॉस ने घरवालों को एक लग्जरी बजट टास्क 'बीबी पॉल्ट्री' दिया है जिसका असर सीधा घर की कैप्टेनसी पर भी पड़ेगा। बिग बॉस ने ये बताया कि घर के सभी सदस्य इस हफ्तें कैप्टेनसी के लिए दावेदार है लेकिन इसमें सफल होने के लिए कम से कम किन्ही चार की दावेदारी छीन लेनी होगी।

पॉल्ट्री फार्म में एक ख़ास मुर्गी मौजूद है जो समय समय पर सोने का अंडा देती है। मुर्गी की आवाज़ इस बार का संकेत होगा की मुर्गी सोने का अंडा देने वाली है। उस मुर्गी के नीचे एक घोंसला आयेंगा, जिसमें एक सोने का अंडा होगा। हर अंडे पर किसी एक घरवालें की तस्वीर होगी। यह अंडा उस सदस्य की कैप्टेनसी का प्रतिक होगा। उस घरवाले को उस अंडे की रक्षा कर उसे बाकि घरवालों से बचाना होगा। इस अंडे को उस सदस्य को घरवालों से बचाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा की मुर्गी की अगली आवाज़ तक उसके नाम का अंडा बचा रहे और वो घरवालों द्वारा पुल में ना फेंका जाए। अगर, घरवालों ने उसके अंडे को स्विमिंग पुल में डाल दिया तो वो सदस्य वो कैप्टेनसी की दावेदारी से बाहर हो जायेगा।

वैसे तो बिग बॉस का हर टास्क मजेदार और धमाकेदार होता है लेकिन इस बार का टास्क कुछ ज्यादा ही दिलचस्प होने वाला है। अर्शी और प्रियांक एक दुसरे के साथ हाथ मिला चुकें है और इस टास्क में वो किसी को भी छोड़ने वालें नहीं है।

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bb poultry,arshi khan,priyank,bigg boss,tv show,reality tv show ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,प्रियांक,बीबी पॉल्ट्री,कैप्टेनसी,लग्जरी बजट टास्क

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bb poultry,arshi khan,priyank,bigg boss,tv show,reality tv show ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,प्रियांक,बीबी पॉल्ट्री,कैप्टेनसी,लग्जरी बजट टास्क

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bb poultry,arshi khan,priyank,bigg boss,tv show,reality tv show ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,प्रियांक,बीबी पॉल्ट्री,कैप्टेनसी,लग्जरी बजट टास्क

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bb poultry,arshi khan,priyank,bigg boss,tv show,reality tv show ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,प्रियांक,बीबी पॉल्ट्री,कैप्टेनसी,लग्जरी बजट टास्क

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com