तापसी नहीं, ‘पत्नी’ के रूप में नजर आएंगी भूमि, और ‘वो’ होंगी अनन्या

By: Geeta Sat, 19 Jan 2019 2:11:44

तापसी नहीं, ‘पत्नी’ के रूप में नजर आएंगी भूमि, और ‘वो’ होंगी अनन्या

पिछले कई दिनों से स्वर्गीय निर्देशक बी.आर. चोपड़ा कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। जब से इस फिल्म के रीमेक वर्जन की चर्चा हुई है तभी से यह दर्शकों की नजरों मेंं आ गई है। इस फिल्म के रीमेक के लिए पिछले कई दिनों से सितारों की चयन प्रक्रिया चल रही थी, जो अब जाकर पूरी हो पाई है।

बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में संजीव कुमार वाली भूमिका में दिखाई देंगे। उनकी पत्नी की भूमिका में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी, जो मूल फिल्म में विद्या सिन्हा ने अभिनीत की थी। वहीं दूसरी ओर ‘वो’ की भूमिका के लिए चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को साइन किया गया है। अनन्या बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से शुरूआत करने जा रही हैं।
पिछले दिनों इस फिल्म को लेकर तापसी पन्नू और निर्माता आमने सामने हो गए थे। तापसी पन्नू ने मीडिया में बयान देकर निर्माताओं से पूछा था कि उन्हें क्योंकर इस फिल्म से अलग कर दिया गया, जबकि पहले उन्हें उस भूमिका के लिए चुना गया था, जो अब अनन्या पांडे अभिनीत करने जा रही हैं। निर्माताओं ने भी मीडिया को पत्र के द्वारा सूचित किया कि एक फिल्म के निर्माण की प्रक्रिया के दौरान कई सितारों से बात की जाती है। पति पत्नी और वो के लिए भी ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसके तहत हमने तापसी पन्नू से बातचीत की थी। उन्हें किरदार के लिए फाइनल नहीं किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com