ऑस्ट्रेलिया की नई मुसीबत 'फनेल वेब स्पाइडर', 15 मिनट में ले लेती है जान

By: Pinki Mon, 27 Jan 2020 2:16:05

 ऑस्ट्रेलिया की नई मुसीबत 'फनेल वेब स्पाइडर',  15 मिनट में ले लेती है जान

ऑस्ट्रेलिया में आग और बारिश के बाद अब एक और नई मुसीबत सामने आ गई है। इस मुसीबत का नाम है 'फनेल वेब स्पाइडर (Funnel Web Spider)'। ऑस्ट्रेलिया में फनेल वेब स्पाइडर की 40 प्रजातियां है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक और जहरीली मकड़ियों में से है। इसके काटने से 15 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है। दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के समय ये मकड़ियां जमीन के अंदर छिप गई थीं। लेकिन उसके बाद हुई ताबड़तोड़ बारिश से आई बा़ढ़ की वजह से ये शहरों की तरफ भागने को मजबूर हो गईं। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई शहरों में फनेल वेब स्पाइडर का जाल फैल रहा है।

weird nes,killer,deadly,web spiders,kill human in 15 minutes,australia,funnel web spider ,जानलेवा, खतरनाक, मकड़ा, मकड़ी, जहर, 15 मिनट में इंसान मर जाए, ऑस्ट्रेलिया

जिस इंसान को यह मकड़ी काट लेती है उस काटे जगह पर पर गहरे लाल रंग का निशान हो जाता है और मुंह से लगातार थूक आना और उलटियां होने लगती है। भयानक दर्द होता है। मांसपेशियां खिंचने लगती हैं और एक-का-एक ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ जाता है जिसकी वजह से 15 मिनट में ही इंसान की मौत हो जाती है।

weird nes,killer,deadly,web spiders,kill human in 15 minutes,australia,funnel web spider ,जानलेवा, खतरनाक, मकड़ा, मकड़ी, जहर, 15 मिनट में इंसान मर जाए, ऑस्ट्रेलिया

सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में इन मकड़ियों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि इन जहरीली मकड़ियों के जहर से एंटी-वेनम दवाइयां बनाई जाती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com