अपनी आगामी फिल्म 'जेहन' को लेकर आर्य बब्बर ने बोली यह बात...
By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Dec 2017 3:45:22
अभिनेता आर्य बब्बर अपनी आगामी फिल्म 'जेहन' में एक मनोरोगी का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म काफी अलग है और यह कट्टरवाद पर बात करती है। 'जेहन' से धीरेन डिमरी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।
आर्य ने कहा कि उन्होंने स्प्लिट पर्सनैलिटी डिसॉर्डर के बारे में पढ़ा और फिल्म के चरित्र के लिए 'मानसिक रूप से' तैयार करने की कोशिश की।
आर्य ने एक बयान में कहा, "मैं एक मनोरोगी का किरदार निभा रहा हूं जो स्प्लिट पर्सनैलिटी डिसॉर्डर से ग्रस्त है। इसके बारे में पहली बार उन्हें पता चला है। उन्हें अभी तक इस समस्या की मौजूदगी का पता नहीं था। फिल्म को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है चूंकि फिल्म के लिए एक ऐसे स्थान की जरूरत जहां पहाड़ों और कोहरे के जरिए रहस्यमय रूप दिया जा सके।"
उन्होंने कहा, "फिल्म काफी अलग है और यह कुछ ऐसी है जो कट्टरवाद की बात करती है।"
फिल्म का फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।