511वीं फिल्म - मेरा हमेशा से विश्वास है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती : अनुपम खेर

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Dec 2017 12:40:03

511वीं फिल्म - मेरा हमेशा से विश्वास है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती : अनुपम खेर

अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी '511वीं फिल्म' की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि उन्हें अब भी एक नवागंतुक जैसा महसूस होता है।

अनुपम ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ किए हुए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा हमेशा से विश्वास है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती।' आज यहां रांची में अपनी 511वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खुशी है। शूटिंग के पहले दिन मैं हमेशा नवागंतुक जैसा महसूस करता हूं।"

अभिनेता (62) काफी नर्वस महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "घबराया, आशंकित और आभारी हूं। भगवान दयालु हैं और आप सब बहुत प्यार करते हैं।"

फिल्म से संबंधित अन्य विवरण का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

अनुपम 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी दिखाई देंगे। इसमें वह मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं।

विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म इसी नाम से संजय बारू की किताब पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com