अमिताभ बच्चन ने 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग पूरी की, अपने ब्लॉग में लिखी यह बात

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Dec 2017 4:11:49

अमिताभ बच्चन ने 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग पूरी की, अपने ब्लॉग में लिखी यह बात

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत बन रही अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग द्वारा बताई। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "थाइलैंड की जंगली पहाड़ियों व ठंड के बीच फिल्म का यह मुश्किल शूटिंग कार्यक्रम आखिरकार समाप्त हो गया है। थाइलैंड के लोगों का व्यवहार काफी अच्छा रहा। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए शूटिंग बहुत मुश्किल थी, लेकिन यह ऊर्जा से भरपूर रही।"

अमिताभ के लिए शूटिंग का यह कार्यक्रम काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसे ऊर्जा से भरपूर बताया।

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के दूसरे सितारों में आमिर खान, फातिमा सना शेख व कटरीना कैफ शामिल हैं। फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होनी है।

यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं, जिन्होंने धूम 3 का निर्देशन किया था। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 1839 के उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com