डेविड धवन का नया धमाका आलिया भट्ट नज़र आएंगी डबल रोल में !!
By: Kratika Fri, 08 Dec 2017 12:21:43
1989 में पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित फिल्म 'चालबाज' रमेश सिप्पी की 'सीता और गीता' से प्रेरित थी। खबरों के मुताबिक अब चालबाज का रीमेक बनाने की डेविड धवन सोच रहे हैं। चालबाज़ में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था। उनके साथ रजनीकांत और सनी देओल भी थे। डेविड ने इसके लिए आलिया को चुना है और उनका मानना है कि आलिया इस फिल्म के लिए एकदम ठीक हैं। डेविड धवन काफी समय से इस फिल्म को नए तरीके से दर्शाने की प्लानिंग कर रहे हैं। चालबाज के रीमेक में वरुण धवन भी नजर आएंगे।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi