100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की फ़िल्में
By: Ankur Sat, 23 Dec 2017 2:36:33
बॉलीवुड के खिलाडी कहे जाने वाले 'अक्षय कुमार' ने हिंदी सिनेमा को कई फ़िल्में दी हैं। अक्षय पहले के दौर में एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते थे। लेकिन समय के साथ वे एक्शन के साथ-साथ अपनी कॉमेडी, गंभीरता आदि के लिए भी जाने लगे। अभी वे अपनी फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए भी जाने जाते हैं। क्योंकि उनकी कई फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं। नए साल में 26 जनवरी को वे एक और फिल्म 'पेड़मेन' लेकर आ रहे हैं, तो देखना होगा कि ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं। चलिए ये तो आयेगी जब आयेगी उससे पहले हम आपको बताते है अक्षय की कौनसी फ़िल्में हैं जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
* राउडी राठौर :
एक जून, 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'राउडी राठौर' ने कुल 133 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा थी। इन दोनों की केमेस्ट्री को फिल्म में काफी पसंद किया गया था।
* एयरलिफ्ट :
एयरलिफ्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें, यह अक्षय कुमार की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।
* हाउसफुल 2 :
पांच अप्रैल 2012 में ही रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 2' ने भी बॉक्स 106।00 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस और जरीन खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था।
* हॉलीडे :
सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी फिल्म हॉलीडे भी सुपरहिट रही थी। फिल्म ने कुल 112 करोड़ का कलेक्शन किया था।
* हाउसफुल 3 :
फिल्म ‘हाउसफुल 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 109।14 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया था। इसमें अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन मुख्य भूमिका में थे।
* रूस्तम :
12 अगस्त 2016 को रिलीज हई फिल्म ‘रूस्तम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 127।49 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं।
* जॉली एलएलबी-2 :
इसके बाद अब ‘जॉली एलएलबी-2’ भी बॉक्स ऑफिस 180 करोड़ कमा चुकी है।
* टॉयलेट-एक प्रेम कथा :
इसके बाद अब ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा' भी बॉक्स ऑफिस 200 करोड़ से ऊपर कमा चुकी है।
आगामी वर्ष 2018 की शुरूआत भी अक्षय कुमार की एक और सफलतम फिल्म 'पैडमैन' से होने जा रही है। सफलता के हवाई घोड़े पर सवार अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कुछ ज्यादा ही आशान्वित नजर आ रहा है। 'पैडमैन' से उम्मीद की जा रही है वह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा हुआ तो दो वर्ष (26 जनवरी 2016 से 26 जनवरी 2018) में लगातार छह सुपरहिट फिल्में देने वाले वे बॉलीवुड के पहले अकेले सितारे होंगे।