NEW LOOK - 'अय्यारी' में मनोज, सिद्धार्थ जवान की पोशाक में खूब फब रहे हैं

By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 Dec 2017 5:15:17

NEW LOOK - 'अय्यारी' में मनोज, सिद्धार्थ जवान की पोशाक में खूब फब रहे हैं

फिल्म 'एम.एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों अभिनेताओं का लुक सामने आ गया है और दोनों ही अभिनेता जवान की पोशाक में खूब फब रहे हैं।

नीरज पांडे ने बताया, "अय्यारी एक खास प्रोजेक्ट है। अय्यारी बताती है कि संकट की घड़ी में सैनिक को किस चीज का सहारा लेना पड़ता है। उनकी बुद्धिमत्ता, तीक्ष्णता केवल अपने ही दल को नहीं बल्कि शत्रुओं से भी सम्मान पाती है।"

नीरज उन फिल्मों को बनाते है जिसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं और उनकी यह खासियत हर बार दर्शको का ध्यान अपनी तरफ खींचती है।

फिल्म का विषय गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के लिहाज से सटीक है। इंटेलिजेंस एजेंसी, सशस्त्रबलों आदि की पृष्ठभूमि पर फिल्में बनाने में अब नीरज पांडे माहिर हैं।

बता दे, 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा बिलकुल नए अंदाज और नए किरदार में नजर आने वाले हैं। नीरज पांडे ने इस फिल्म का कथानक सिद्धार्थ को नजर में रखकर ही बुना है। वे एक मंझे हुए निर्देशक हैं, जिन्हें इस बात का अहसास रहता है कि उनके विषय के साथ कौन सितारा सफल हो सकता है। अब तक अक्षय कुमार के साथ 'बेबी', 'स्पेशल 26', 'टॉयलेट एक पे्रम कथा', 'रूस्तम' और 'नाम शबाना' बना चुके नीरज पांडे ने 'अय्यारी' के लिए क्योंकर अक्षय के स्थान पर सिद्धार्थ को चुना यह तो फिल्म प्रदर्शन के बाद ही पता चलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com