क्रिकेट टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
By: Ankur Thu, 21 Dec 2017 2:11:07
दुनिया की रग-रग में बसा हुआ है क्रिकेट। क्रिकेट में कई संस्करण में से संयम बरतने वाला संस्करण है टेस्ट क्रिकेट। टेस्ट क्रिकेट को सबसे धीमा खेलने वाला संस्करण माना जाता हैं, इसमें खिलाडी का स्टैमिना आयर संयम देखने को मिलता हैं। लेकिन आजकल टेस्ट क्रिकेट को भी T20 की तरह ही खेला जाने लगा हैं। इसका एक नमूना आज हम आपको बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहें हैं टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज के बारे में। तो आइये जानते हैं इन बल्लेबाजों के बारे में।
* नाथन एस्टल
सन् 2002 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्राइसचर्च में खेले गए टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल के तूफानी 200 के लिए याद किया जाता है। एस्टल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक 153 गेंदों में ठोक दिया। देखने वाली बात यह थी कि एस्टल ने अपने दूसरे 100 रन मात्र 39 गेंदों में मुकम्मल किए थे जो आज के हिसाब से टी20 मैचों की बल्लेबाजी स्टाइल दर्शाती है। एस्टल अंत में 222 रन बनाकर आउट हुए।
* बेन स्टोक्स
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कैपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड के बेन स्टोक्स ने मैच के दूसरे दिन 163 गेंदों में दोहरा शतक लगाया और वह 198 गेंदों में 258 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।
* वीरेंदर सहवाग
दोस्तों इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज “वीरेंद्र सहवाग”। इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाया था। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में मात्र 168 गेंदों पर अपना दोहरा शतक जड़ दिया था। टेस्ट क्रिकेट का यह तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।
* ब्रैंडन मैक्कुलम
सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम चोथे स्थान पर हैं। ब्रैंडन ने यह कारनामा साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में किया था। मैक्कुलम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 186 गेंदों में 200 रन ठोंक दिए थे और वह 188 गेंदों में 202 रन बनाकर आउट हुए थे ब्रैंडन ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 11 छक्के और 21 चौके लगाए थे।
* हर्षल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन में धुआंधार 228 रन केवल 240 गेंदों में बनाए थे गिब्स ने इस टेस्ट मैच में 211 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया था।