बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां जिन्होंने प्यार के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया

By: Ankur Mon, 18 Dec 2017 4:14:39

बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां जिन्होंने प्यार के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया

प्यार को दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज माना जाता हैं। कहा जाता हैं कि लोग प्यार में अंधे हो जात हैनं और उसके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। प्यार अपने आप में एक रिश्ता हैं जो कोई जात-पात नहीं देखता। बॉलीवुड में भी प्यार के ऐसे कई किस्से फेमस हुए जिन्होनें जात-पात नहीं देखि। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होनें फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी बोल्डनेस दिखाई और अपने प्यार को पाने के लिए दुनिया की परवाह नहीं की औए अपने प्यार की खातिर अपना धर्म तक बदल लिया। तो आइये जानते हिं ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में।

bollywood divas who changes their religion for love,love marriages of bollywood,inter religion marriages of bollywood,Sharmila Tagore,Nargis Dutt,Amrita Singh,aayesha takiya,Nagma,bollywood,bollywood gossips ,शर्मिला टैगोर,नर्गिस दत्त,अमृता सिंह,आयशा टाकिया,नगमा,बॉलीवुड

* शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर ने एक बंगाली फिल्म अभिनेत्री के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था। उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की जो कि नवाब थे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। 27 दिसंबर 1 9 6 9 को उनके निकाह समारोह का आयोजन किया गया था। शर्मिला ने इस्लाम अपना लिया और उनका नाम बेगम आयशा सुल्ताना रखा गया। मंसूर अली खान का शादी के 41 साल बाद 70 साल की उम्र में 22 सितंबर 2011 को निधन हो गया

bollywood divas who changes their religion for love,love marriages of bollywood,inter religion marriages of bollywood,Sharmila Tagore,Nargis Dutt,Amrita Singh,aayesha takiya,Nagma,bollywood,bollywood gossips ,शर्मिला टैगोर,नर्गिस दत्त,अमृता सिंह,आयशा टाकिया,नगमा,बॉलीवुड

* नर्गिस दत्त

मुस्लिम समाज की नर्गिस का दिल बॉलीवुड के हिन्दू हीरो सुनील दत्त पर आ गया था। इन दोनों ने मदर इंडिया जैसी एतिहासिक फिल्म में साथ काम किया था। सुनील दत्त से शादी करने के लिए नर्गिस ने हिन्दू धर्म अपना कर सब को चौका दिया था। इतना ही नहीं नर्गिस ने तो अपना नाम भी बदल कर नर्मिला दत्त रख लिया था।

bollywood divas who changes their religion for love,love marriages of bollywood,inter religion marriages of bollywood,Sharmila Tagore,Nargis Dutt,Amrita Singh,aayesha takiya,Nagma,bollywood,bollywood gossips ,शर्मिला टैगोर,नर्गिस दत्त,अमृता सिंह,आयशा टाकिया,नगमा,बॉलीवुड

* अमृता सिंह

कभी-कभी प्यार आपको पछतावा भी करता हैं। सैफ अली खान के प्यार के लिए मूल रूप से सिख अमृता सिंह ने अपना धर्म बदल लिया था। सैफ के माता-पिता की अस्वीकृत होने के बावजूद, दो स्टार प्रेमियों ने विवाह कर लिया। लेकिन, 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

bollywood divas who changes their religion for love,love marriages of bollywood,inter religion marriages of bollywood,Sharmila Tagore,Nargis Dutt,Amrita Singh,aayesha takiya,Nagma,bollywood,bollywood gossips ,शर्मिला टैगोर,नर्गिस दत्त,अमृता सिंह,आयशा टाकिया,नगमा,बॉलीवुड

* आयशा टाकिया

आयशा टाकिया जो कि एक हिन्दू पिता और एंग्लो-इन्डियन मां की बेटी हैं। अपने बॉयफ्रेंड फ़रहान आज़मी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया। मार्च 2009 में आयशा ने फ़रहान आज़मी से निकाह कर लिया। हलाकि आयशा ने न तो इस दावे का खंडन किया और न ही इस बात को स्वीकार किया की उन्होंने इस्लाम अपनाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com