गर्मियों में काले घेरे घटाते हैं आँखों की सुंदरता, इन उपायों की मदद से दूर होगी यह समस्या

By: Ankur Wed, 05 June 2019 2:23:02

गर्मियों में काले घेरे घटाते हैं आँखों की सुंदरता, इन उपायों की मदद से दूर होगी यह समस्या

गर्मियाँ अपना असर दिखा रही हैं और तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। ऐसी गर्मियों में बढ़ते तापमान की वजह से शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। खासतौर से आँखों को परेशानी होती हैं आँखों में थकान होने लगती हैं। आँखों की यह थकान आँखों के काले घेरे का कारण बनती हैं और आपकी सुंदरता को बिगाड़ने का काम करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आँखों के काले घेरों से जल्द निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन घरेलू उपायों के बारे में।

खीरा देगा ठंडक
खीरा, आंखों को ठंडक पहुंचाने के अलावा डार्क सर्कल मिटाने में भी बेहद कारगर होता है। इसके लिए आप खीरे के टुकड़ों को काटकर आंखो पर 10-15 मिनट के लिए रखें या खीरे को कद्दूकस करके महीन कपड़ें में बांधकर आंखों पर रखें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,remedies of dark circles,get rid of dark circles of eyes ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, आँखों के नीचे काले घेरे, काले घेरों से निजात

खोई नमी लौटाए बादाम का तेल
बादाम का तेल भी आंखों के काले घेरे हटाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको बादाम के तेल को हाथ में लेकर आंखों के निचले हिस्से पर हल्के हाथों से मसाज करें। बादाम के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिससे त्वचा की रंगत निखरने के साथ ही कोमल भी बनती है। इस उपाय को रात में सोते वक्त करने से अधिक लाभ मिलेगा।

कच्‍चा आलू करें इस्‍तेमाल
आंखों के काले घेरे हटाने के लिए कच्चे आलू को छीलकर कस लें, फिर दही के साथ मिलाकर आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर सामान्य पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 2-3 बार उपाय करने पर जल्दी आराम मिलेगा।

टी बैग भी हैं काम के
आंखों के नीचे के डार्क सर्कल मिटाने के लिए टी बैग बेहद उपयोगी होते हैं। इसके लिए टी बैग को फ्रिज में ठंडे होने के लिए कुछ देर रखें, फिर घर में कभी भी आंखों पर टी बैग रखें और 10 मिनट बाद हटा दें। इससे उपाय को आप रोजाना या सप्ताह में 3-4 बार करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com