ऑयली स्किन बनती हैं गर्मियों में बड़ी समस्या, इन उपायों की मदद से पाए निजात

By: Ankur Fri, 31 May 2019 10:54:07

ऑयली स्किन बनती हैं गर्मियों में बड़ी समस्या, इन उपायों की मदद से पाए निजात

हर व्यक्ति की त्वचा अलग-अलग होती हैं और इसके प्रभाव भी अलग होते हैं। गर्मियों के दिनों त्वचा का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती हैं, खासतौर से ऑयली स्किन का। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में ऑयली स्किन अर्थात तैलीय त्वचा आपकी खूबसूरती को कम करती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कि इस ऑयली स्किन से जल्द निजात दिलाई जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से तैलीय त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

फेस मास्क

चेहरे पर जमा हुए अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए फेस मास्क का उपयोग किया जा सकता है। आपको चारकोल, ओट्स या सैलिसिलिक एसिड युक्त फेस मास्क का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा सूखी और कोमल रहती है। चेहरे की त्वचा के तेल को नियंत्रित करने के लिए मिट्टी का मास्क सबसे अच्छा होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,oily skin beauty tips,remedies to get rid of oily skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, ऑयली स्किन के ब्यूटी टिप्स, ऑयली स्किन के उपाय

दूध का उपयोग करें

तैलीय त्वचा की समस्या से लड़ने के लिए और अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कच्चे, ठंडे दूध का उपयोग करें। दूध में उपस्थित मैग्नीशियम त्वचा को साफ़ और कोमल बनाये रखता है।

अल्कोहल रगड़ें

सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे पर बहुत कम मात्रा में अल्कोहल का उपयोग करके भी अतिरिक्त तेल को रोका जा सकता है। बहुत थोड़ी मात्रा में अल्कोहल का उपयोग करके आप चेहरे पर तेल के कारण आने वाली अतिरिक्त चमक को दूर कर सकते हैं। थोड़ी मात्रा में अल्कोहल लें और कॉटन बॉल की सहायता से इसे चेहरे पर लगायें। प्राकृतिक तरीके से सूखने दें और बाद में थोडा सा फेस पाउडर लगायें।

क्लीन्जर्स

चेहरे पर तेल के कारण आने वाली अतिरिक्त चमक से छुटकारा पाने के लिए आप क्लीन्जर्स का उपयोग कर सकते हैं। आपको उच्च सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लीन्ज़र्स का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह त्वचा को सूखा और कोमल रखता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com