सर्दियों में खोने लगती है चेहरे की सुंदरता, इन ब्यूटी टिप्स की मदद से पाएं खोया निखार

By: Ankur Mon, 18 Feb 2019 4:28:38

सर्दियों में खोने लगती है चेहरे की सुंदरता, इन ब्यूटी टिप्स की मदद से पाएं खोया निखार

सर्दियों के दिन अपनी समाप्ति की ओर है और इसी के साथ महिलाओं को अपनी चेहरे की सुंदरता की चिंता होने लगती हैं। जी हाँ, सर्दियों के दिनों में त्वचा का रूखापन कई परेशानियाँ खड़ी कर देता है और आपके चेहरे का निखार समाप्त होने लगता हैं। ऐसे में जरूरी होता है कुछ घरेलू उपायों की मदद लेना और अपने खोए हुए निखार को वापस पाने का प्रयास करना। आज हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना पाएंगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* शहद का फेस पेक

एक चौथाई कप दही, एक छोटा चम्मच शहद, एक बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर एक साथ मिला लें और चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें।

winter beauty tips,skin care tips,tips for glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, चेहरे की सुंदरता, त्वचा की देखभाल, घरेलू उपाय, सर्दियों के ब्यूटी टिप्स

* गुलाब जल और शहद का पैक

शहद शुष्क त्वचा की देखभाल करने के साथ-साथ प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम भी करता है तथा गुलाब जल चेहरे की त्वचा को रंगत प्रदान करता है। एक चम्मच शहद और गुलाब जल को अछि तरह मिलाये और चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लीजिये। सर्दियों के दिनों में सुखी त्वचा से बचने का यह बहुत अच्छा उपाय है।

* मक्खन और केले का फेस मास्क

एक ताजे केले को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें उतनी ही मात्रा में मक्खन मिलाएं। अगर आपके पास मक्खन नहीं है तो आप स्किम्ड दूध क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन दोनों की अच्छी तरह मिलकर मिश्रण तैयार कर लें और पुरे चेहरे पर लगा लीजिये। मक्खन या स्किम्ड दूध क्रीम त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जो स्किन को सूखने से बचत है और केला नमी बनाये रखता है।

winter beauty tips,skin care tips,tips for glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, चेहरे की सुंदरता, त्वचा की देखभाल, घरेलू उपाय, सर्दियों के ब्यूटी टिप्स

* आलू

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल बैस्ट है। इसके लिए आलू के रस को 10 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें। इसकी जगह पर आलू को उबाल कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

* मुलतानी मिटटी

एक चौथाई कप मुल्तानी मिट्टी में एक चौथाई कप सूखे संतरे के छिलके का पाउडर और बड़ी चम्मच चंदन पाउडर या ओटमील मिलाकर इस मिश्रण को किसी डब्बे में रख लें। नहाने से पहले पानी में एक छोटा चम्मच मिश्रण मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा हर दूसरे दिन नियमित रूप से करें।

* दूध का फेस पैक

गाय के दूध से बना फेस पैक आदर्श माना जाता है। इस पैक को तैयार करने में गाय के दूध के अलावा, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चोट चम्मच शहद, बादाम का पेस्ट की जरुरत है। इन सभी को एक कटोरे में 1 चम्मच दूध गिरते हुए अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और तब तक लगा रहने दें, जब तक स्किन शुष्क न हो जाये। इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो लीजिये।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com