गर्मियों में स्किन टैनिंग बनती है बड़ी समस्या, निजात पाने के लिए आजमाए ये 4 हर्बल फेसपैक्स

By: Ankur Thu, 30 May 2019 11:07:01

गर्मियों में स्किन टैनिंग बनती है बड़ी समस्या, निजात पाने के लिए आजमाए ये 4 हर्बल फेसपैक्स

गर्मियों के दिनों में तेज धूप और धूल-मिट्टी चहरे की खूबसूरती को कम करने का काम करती हैं। खासतौर से गर्मियों के दिनों में त्वचा का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता हैं क्योंकि गर्मियों के दिनों में सूरज की किरणें सीधी त्वचा पर पड़ती हैं जिससे स्किन टैनिंग की समस्या उभरती हैं और खूबसूरती कम होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हर्बल फेसपैक्स लेकर आए है जिनकी मदद से स्किन टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन हर्बल फेसपैक्स के बारे में।

हल्दी और बेसन का फेसपैक

हल्दी और बेसन का फेसपैक तो काफी समय से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं। आपको आधा चम्मच बेसन में 2 चुटकी हल्दी, एक चम्मच शहद और कच्चा दूध लेना है। इस पैक को भी फेस पर लगाने से स्किन टैन और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे। बेसन के पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,face packs for skin tanning,herbal face packs,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, स्किन टेंनिंग के फेसपैक, हर्बल फेसपैक, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

एलोवेरा स्किन पैक

एलोवेरा स्किन की कई प्रॉब्लमस का हल है। स्किन टैनिंग से लेकर चेहरे में निखार लाने में काफी समय से ऐलोवेरा का उपयोग किया जा रहा है। एक चम्मच बेसम में एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच शहद और 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल को मिलाकर हल्का पतला फेसपैस तैयार कर लेना है। अब इस फेसपैक को चेहरे पर लगाना है। पैक के सूख जाने पर नार्मल पानी से चेहरे को धो लेना है।

मैरीगोल्ड फेसपैक

इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको 2 गेंदे के फूल लेने हैं, एक कटोरी में फूल को तोड़लें,उसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच दहीं और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर फेसपैक तैयार कर लेना है। इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाकर रखना है। इस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर अलग सी चमक देखने को मिलेगी।

एलोवेरा-टमाटर फेसपैक

एलोवेरा और टमाटर पैक भी टैनिंग में वरदान का काम करता है। इसे तैयार करने के लिए एक कटोरे में टमाटर का रस,शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे पैक को आधे घंटे तक टैनिंग हुए हिस्से पर लगाना है और फिर स्क्रब करते हुए इसे ताजे पानी के साथ धो लेना है। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com