बनाए रखना चाहते है लम्बे समय तक होठों पर लिपिस्टिक, ले इन तरीकों की मदद
By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 2:03:39
होंठ किसी भी नारी के आकर्षण का केंद्र होते है और इसी वजह से महिलाऐं अपने होंठों को आकर्षक और सुन्दर बनाने के लिए लिपिस्टिक काम में लेती हैं। लेकिन महिलाओं के सामने यह चिंता हमेशा बनी रहती है कि उनकी लिपिस्टिक कुछ समय बाद ही फीकी पड़ने लगती हैं और आपका आकर्षण कम होने लगता हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स अपनाने की जरूरत होती है जिनकी मदद से आपकी लिपिस्टिक लम्बे समय तक होंठों पर आपका आकर्षण बनाए रखें। तो आइये आज हम बताते है आपको उन ब्यूटी टिप्स के बारे में।
* फाउंडेशन का उपयोग
होठों पर पहले फाउंडेशन लगाएं उसके बाद लिपस्टिक लगाएं। इससे लिपस्टिक लंबे टाइम तक रहेगी और चमक बरकरार रहेगी।
* टच अप देना
लम्बे समय तक अपने मेकप और लिपस्टिक को टिकाये रखने के लिए हर 2 या 3 घंटे में जब भी बाहर जाए, touch-up दें। इससे हर बार आपका लुक फ्रेश रहेगा। इसके लिए अपनी फेवरेट लिपस्टिक और मेककप किट को हमेशा अपने साथ ले जाये।
* खाने के बाद होठ करे साफ
कुछ भी खाने के बाद अपने होठों को ज़रूर साफ कर लें, ताकि फूड का कलर आपके होंठों से हट जाए और लिपस्टिक का कलर चेंज न हो।
* बाम लगाये
ड्राय, क्रैक्ड और चैप्ड होंठो पर सीधे ही लिपस्टिक न लगाएं, इस के लिए पहले अपने होंठों पर बाम लगाएं ताकि वो सॉफ्ट हो जाएं, इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं।
* आउटलाइनर का उपयोग
एक ब्राइट लिप लाइनर लें और इसे सिर्फ होठों पर आउटलाइनर की तरह यूज़ करें। इससे होठों पर एक बेस बनेगा, जिससे ये ज़्यादा टाइम तक होंठ पर टिकेगा।
* सही लिपस्टिक चुनें
ये सबसे ज़रूरी है कि आप सही लिपस्टिक चुनें। जैसे क्रीमी मैट, ग्लॉस लिपस्टिक, पेस्टल शेड्स वाली हाइली-पिगमेन्टिड शेड या मटेलिक और शाइनी शेड वाली ब्राइट लिपस्टिक। याद रहे कि ब्राइट मैट शेड्स ज़्यादा टाइम तक होठों पर बना रहता है।