हेयर स्टाइल में बदलाव देता है आपको परफेक्ट लुक, इन सावधानियों को ध्यान रखने की जरूरत
By: Ankur Fri, 08 Mar 2019 1:38:23
आजकल के समय में खुद को खूबसूरत दिखाने के कई तरीके इजाद हो चुके हैं, जिसमें से एक है अपने बालों को स्टाइल देना। जी हाँ, हेयर स्टाइलिंग की मदद से आप अपने रूप को निखार सकती है और अपने कपड़ों के अनुसार मनचाहे बालों का चुनाव कर सकती हैं। लेकिन इस हेयर स्टाइलिंग से पहले आपको कुछ बातों पर गौर फरमाने की जरूरत होती है, नहीं तो आपका लुक खराब हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी सावधानियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइये जानते है इसके बारे में।
* चेहरे की शेप के अनुरूप ही हेयर स्टाइल चुनें
किसी भी हेयरस्टाइल को फॉलो करने से पहले यह चैक कर लें कि आपके चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल फबेगा। अपने फेस की शेप और कट के अनुरूप ही स्टाइलिंग करें, ताकि वो आपको परफैक्ट लुक दे सके। जैसे कि हैवी फेस पर आप स्ट्रेट हेयर, वेवी हेयर और हाफ टाई हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। छोटे और फ्लैट चेहरे वाली महिलाओं पर बॉउंसी, मैसी और कर्ल जैसा स्टाइल ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है।
* बॉबी पिन को गलत तरीके से लगाने से बचें
बन और पफ आदि टाई हेयर डु को पिनअप करने के लिए यदि बॉबी पिन को सही तरह से सैट न किया जाए तो बाल बार-बार लूज़ होने लगते हैं। पफ के लिए बॉबी पिन के वेवी साइड को पफ के अंदर रखें। फ्लैट साइड को अंदर रखेंगी तो फिनिशिंग अच्छी आएगी।
* सैटिंग के लिए बालों के बड़े सैक्शन न लें
एक्सपटर्स की मानें तो कर्ल या स्ट्रेट हेयर में सैलून जैसी फिनिशिंग घर पर लाने के लिए स्ट्रेटनर या ड्रायर के इस्तेमाल के दौरान बालों के बड़े-बड़े सैक्शन की बजाय छोटे-छोटे सेक्शन लें और फिर उन्हें सेट करें। बड़े सैक्शन में फिनिशिंग नहीं आ पाती हैं और वे जल्दी खुल जाते हैं।
* हेयर सेटिंग के लिए गलत हेयर ब्रश के इस्तेमाल से बचें
परफैक्ट हेयर स्टाइलिंग के लिए सही हेयर ब्रश और कॉम्ब का चुनाव आवश्यक है, जैसे कि कर्ल करने के लिए पतला राउंड ब्रश, बाउंसी लुक के लिए मोटा राउंड ब्रश और हेयर डू के लिए सेक्शन कॉम्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। सही हेयर ब्रश बालों में फिनिशिंग लाने का काम करता है। नैच्यूरल ब्रश का इस्तेमाल साधारण तौर पर करना चाहिए। इसके अलावा घने बालों में वेंटेड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
* बैक कॉम्बिंग की जगह दूसरे ऑप्शन चुनें
हेयर स्टाइलिंग के दौरान बैक कॉम्बिंग की जाती है, ताकि बाउंसी लुक आ सके। अगर आप प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट नहीं है तो घर पर बैक कॉम्बिंग करने से बचें। पफ या बन बनाने के लिए अगर बालों को बाउंसी लुक देना है तो आप बैक कॉम्बिंग की जगह बालों को कर्ल करें। फिर हेयर स्प्रे से उसे सैट करें।