गर्मियों के दिनों में चहरे को ताजगी दिलाएँगे पुदीने से बने ये फेसपैक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Fri, 28 June 2019 10:41:53

गर्मियों के दिनों में चहरे को ताजगी दिलाएँगे पुदीने से बने ये फेसपैक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

गर्मियों के दिनों में चहरे की त्वचा मुरझाने लगती हैं और ऐसे में आपको गर्मियों के अनुसार ही अपने चहरे का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स अवेलेबल है लेकिन केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुदरती तरीकों की मदद से चहरे की खोई हुई रौनक को लौटाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए पुदीने से बने फेसपैक की जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी सुन्दर त्वचा की चाहत को पूरा करेंगे। तो आइये जानते हैं पुदीने से बने इन फेसपैक के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,peppermint facepack,summer beauty tips,summer facepack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुदीने के फेसपैक, गर्मियों के फेसपैक, गर्मियों के ब्यूटी टिप्स

पुदीने और ककड़ी से बना फैसपैक
धूप में बाहर निकलने से त्वचा में जलन होने लगती है। इस समस्या को दूर करता है पुदीने और ककड़ी से बना फैसपैक जिसकी पत्तियों के रस से मिलने वाली ठंड़ाहट आपकी त्वचा को नमी देने का काम करती है। सबसे पहले पुदीने की पत्ती के साथ ककड़ी के पीस काट लें। अब उन्हें अच्छी तरह से पीस कर एक पेस्ट बना लें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाये तो इसे अपने चेहरे पर आखों को बचाते हुये लगाएं। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगे रहने दें। जब चेहरे पर लगा पेस्ट पूरी तरह से सूख जाये तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,peppermint facepack,summer beauty tips,summer facepack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुदीने के फेसपैक, गर्मियों के फेसपैक, गर्मियों के ब्यूटी टिप्स

पुदीने और मुल्तानी मिट्टी से बना फैसपैक
पुदीने की पत्तियों में मेन्थॉल के साथ सैलीसिलिक एसिड और मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम के गुण पाये जाते हैं। इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाया जाता है। यह पेस्ट चेहरे के कील-मुंहासों और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने का एक कारगर उपाय है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसे मुल्तानी मिट्टी के पाउडर के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में थोड़ा का गुलाब जल भी डाल दें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाये तो इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,peppermint facepack,summer beauty tips,summer facepack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुदीने के फेसपैक, गर्मियों के फेसपैक, गर्मियों के ब्यूटी टिप्स

पुदीने और गुलाब जल से बना फैसपैक
पुदीने और गुलाब जल से बना पैक त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने का सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है। साथ ही त्वचा में होने वाले मुहासों को भी दूर करता है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसमें कुछ गुलाब जल की बूंदें डालकर पेस्ट तैयार करें। अब इसेन अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। अब इसे ठंडे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com