गर्मियों में बाल हो जाते है रूखे और बेजान, इन नेचुरल तरीको से बनाए इन्हें कोमल

By: Ankur Mon, 17 June 2019 10:41:15

गर्मियों में बाल हो जाते है रूखे और बेजान, इन नेचुरल तरीको से बनाए इन्हें कोमल

गर्मियों के दिनों में अपनी खूबसूरती को कायम रख पाना बहुत मुश्किल काम होता हैं। एक तरह तो धूप त्वच को नुकसान पहुंचाती हैं और दूसरी तरफ धूल-मिट्टी बालों को बेजान बनाती हैं। ऐसे में बालों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता हैं। इसके लिए महिलाओं द्वारा बाजार में उपस्थित केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता हैं जो इन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने रूखे और बेजान बालों को कोमल और सुंदर बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन नेचुरल तरीकों के बारे में।

बीयर
बीयर में प्रोटीन रिच कंपाउंड होता है जो कि बालों को अंदर से नरिश करता है और फिजिनेस मिटाता है। कैसे करें प्रयोग- अपने बालों को गुनगुने पानी से गीला करें और उस पर सिर पर प्‍लेन बीयर डालें। यह 4-5 बूंद होनी चाहिये। फिर इसे कुछ मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। बाद में बालों में कंडीशनर लगा लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,home remedies,soft hair remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों को कोमल बनाने के तरीके, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल

अंडे का सफेद भाग
अंडे में बालों को मजबूती देने वाला प्रोटीन होता है जो कि बालों की नमी को भी बनाए रखने में मदद करता है। कैसे करें प्रयोग- एक कटोरे में अंडे का सफेद हिस्‍सा लें और उसमें 1 टीस्‍पून नींबू का जूस डालें। इन्‍हे मिक्‍स कर के सिर पर लगा लें। जब यह 20-25 मिनट के बाद सूख जाए तब बालों को धो लीजिये। इससे बालों की फिजीनेस खतम होगी और बाल मुलयम बनेंगे।

जैतून तेल
जैतून के तेल में प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट हेाता है जो कि बालों में नमी बढाने का काम करता है। कैसे करें प्रयोग- अपने सिर को गुनगुने तेल से मसाज करें और रातभर इसे ऐेसे ही रहने दें। फिर सुबह उठ कर शैंपू से धो लें। फिर बालों में कंडीशनर लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,home remedies,soft hair remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों को कोमल बनाने के तरीके, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल

केला
एक केला मैश करें और उसे 1-2 चम्‍मच बादाम या एवाकाडो तेल की के साथ मिलारएं। यह सब अपने बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। जब आप बालों को धो लेगी तब आपको अपने बालों में अंतर मिलेगा। बाल मैनेजेबल, चिकने और चमकदार हो जाएंगे।

मायोनीज
कृत्रिम कंडीशनर के अलाय मायोनीज का प्रयोग अपने घुंघराले बालों के लिए करें। यह एक बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर है जो कि लंबे समय तक स्थायी प्रभाव छोड़ता है। अपने बालों में जड़ से ले कर टिप तक मायोनीज लगाएं। इसे 20-45 मिनट के लिए रहने दें और फिर इसे धो दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com