फाउंडेशन लगाते वक्त बरतें सावधानी, ये गलतियाँ बिगाड़ती है आपका लुक

By: Ankur Tue, 28 May 2019 1:18:42

फाउंडेशन लगाते वक्त बरतें सावधानी, ये गलतियाँ बिगाड़ती है आपका लुक

महिलाऐं अपनी सुन्दरता को बढाने के लिए मेकअप की मदद लेना पसंद करती हैं। लेकिन जरा सोचिए खूबसूरती बढ़ाने वाका यही मेकअप खूबसूरती को घटाने का काम करे तो। जी हाँ, मेकअप में हुई गलतियाँ आपका लुक ख़राब करती हैं और खूबसूरती को घटाने का काम करती हैं। खासतौर से फाउंडेशन लगाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं क्योंकि इससे जुड़ी गलतियाँ चहरे पर चमक लाने की बजाय उसे बेजान बना सकता हैं। इसलिए आज हम आपक लिए फाउंडेशन लगाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियों से जुड़ी जानकारी एलकार आए हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

पाउडर फाउंडेशन ना लगाएं

पाउडर फाउंडेशन से आपका चेहरा आर्टिफीशियल दिखेगा और इससे चेहरा सूख जाता है। इसकी जगह पर क्रीम फाउंडेशन या लिक्‍विड फाउंडेशन लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hidni,foundation tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, फाउंडेशन टिप्स, खूबसूरत चेहरा

फाउंडेशन टेस्‍ट करें

जब भी आप फाउंडेशन खरीदने जाती हैं, तो आप उसे अपनी कलाई पर टेस्‍ट कर के देखती हैं, जो कि गलत है। आपके चेहरे और आपकी कलाई का रंग अलग होता है इसलिये हमेशा फाउंडेशन को चेहरे पर लगा कर देखें।

पहले प्राइमर लगाएं

लड़कियां फाउंडेशन को डायरेक्‍ट चेहरे पर लगा लेती हैं जिससे चेहरा अजीब सा दिखने लगता है। चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं और फिर फाउंडेशन लगाएं। इससे आपका फाउंडेशन ज्‍यादा देर तक टिकेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hidni,foundation tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, फाउंडेशन टिप्स, खूबसूरत चेहरा

हमेशा फाउंडेशन ब्रश का प्रयोग करें

अभी तक आप फाउंडेशन को ब्रश या उंगलियों से लगा रही होंगी। आपको फाउंडेशन लगाने के लिये ब्रश का प्रयोग करना चाहिये। ब्रश से फाउंडेशन एक समान लगता है और त्‍वचा में पूरी तरह से समा जाता है।

पूरे चेहरे पर ना लगाएं फाउंडेशन

गोरी दिखने के चक्‍कर में आप पूरे चेहरे पर फाउंडेशन पोत लेती हैं जो कि गलत होता है। इसे केवल उसी जगह पर लगाया जाना चाहिये जहां पर दाग-धब्‍बे या काले घेरे हों। आप जितना कम फाउंडेशन लगाएंगी आप उतनी ही नेचुरल दिखेगीं।

कंसीलर भी लगाएं

अंडर आई डार्क सर्कल को छुपाने के लिये कंसीलर लगाना ना भूलें। फाउंडेशन अकेला डार्क सर्कल को नहीं छुपा सकता। प्राइमर लगाने के तुरंत बाद ही कंसीलर लगाना चाहिये और उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करन चाहिये।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com