आपका रूप निखारेंगे ये 5 प्राकृतिक उबटन, आज ही आजमाकर देखें

By: Ankur Sat, 27 Apr 2019 12:35:52

आपका रूप निखारेंगे ये 5 प्राकृतिक उबटन, आज ही आजमाकर देखें

गर्मियों के दिनों में चहरे को सुन्दर बनाने और उसकी ख़ूबसूरती बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। इसके लिए लडकियाँ बाजार में उपस्थित कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। जबकि आप चाहे तो अपने घर पर उपस्थित कुछ उपायों की मदद से सस्ते में और कारगर उपाय कर सकती हैं। जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्राकृतिक उबटन के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपना रूप आसानी से निखार सकते हैं। तो आइये जानते है इन उबटन के बारे में।

* नींबू और ग्‍लीसरीन

दाग धब्‍बों से मुक्‍ती पाने के लिये और चेहरे पर ग्‍लो भरने के लिये यह फेस पैक लगाएं। 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन में 5 बूंद नींबू की बूंद डालें और एक कॉटन बॉल से इसे चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह मास्‍क ड्राई स्‍किन के लिये काफी अच्‍छा है।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural sophistication,home remedies,homemade facepack,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, प्राकृतिक उबटन, घरेलू फेसपैक, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की देखभाल

* मलाई और शहद

यह मास्‍क त्‍वचा में नमी भरता है, जिससे स्‍किन ग्‍लो करने लगती है। 1 चम्‍मच मलाई लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें। पहले चेहरे को धो लें और फिर इसका एक कोट लगाएं। 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इस मास्‍क को रोजाना लगाएं।

* आलू और दही

इस पैक में विटामिन सी, प्रोटीन और आयरन होता है जो कि सनटैनिंग और काले धब्‍बे मिटाता है। आलू को मसल लें और उसका पेस्‍ट बना लें। फिर उसमें 1 चम्‍मच शहद और दूही मिलाएं। चेहरे को धो कर यह पेस्‍ट लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इसको हफ्ते में दो बार लगाएं, आपको चेहरा हमेशा साफ बना रहेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural sophistication,home remedies,homemade facepack,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, प्राकृतिक उबटन, घरेलू फेसपैक, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की देखभाल

* बेसन, दही और हल्‍दी

इस मास्‍क में एंटीऑक्‍सीडेंट और ब्‍लीचिंग गुण होते हैं, जिससे स्‍किन टोन हल्‍की हो जाती है। 1 चम्‍मच बेसन में आधा चम्‍मच दही और चुटकीभर हल्‍दी मिक्‍स करें। फिर इसे पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।

* केले का मास्‍क

यह मास्‍क चेहरे के तेल को कम करता है और डेड सेल को हटाता है। एक चम्‍मच मसला हुआ केला, 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे के लिये सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com