अंडरआर्म्स का कालापन बन रहा शर्मिंदगी का कारण, इन ब्यूटी टिप्स की मदद से दूर होगी यह परेशानी
By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 12:47:30
अक्सर देखा गया है कि कई लडकियाँ अपने अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से अपनी पसंद के कपडे नहीं पहन पाती है क्योंकि उन्हें इस कालेपन की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसे में उन लडकियों को चाहिए कि कुछ घरेलू उपाय कर अंडरआर्म्स के कालेपन को समाप्त किया जाए और अपने पसंदीदा कपड़ों का चुनाव किया जाए। इसलिए आज हम कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से अंडरआर्म्स का कालापन दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते है इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।
* संतरे के छिलके को चार-पांच दिनों तक घूप में सुखाकर उसका बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने अंडर आर्म्स पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे धोलें।
* आलू एक नेचुरल ब्लीच है। आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें। इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें। फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को करने से फायदा होगा।
* दो टीस्पून चंदन में दो टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। रोजाना ऐसा करने से अंडरआर्म्स का कालापन दूर होगा।
* एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज करें और फिर धोलें।
* कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब भी बहुत फायदेमंद है। चीनी को नींबू के रस के साथ या फिर नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी और कालापन भी दूर हो जाएगा।
* हालांकि वैक्स कोई नेचुरल तरीका तो नहीं है लेकिन ये आसान और कम समय में ही अपना असर दिखा देता है। एक तो इससे बाल जड़ों से निकल जाते हैं, दूसरा इसके इस्तेमाल से डेड स्किन भी साफ हो जाती है।