आपको उजड़ा चमन होने से बचाएगा ये रस, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

By: Pinki Wed, 26 Feb 2020 3:49:11

आपको उजड़ा चमन होने से बचाएगा ये रस, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

बदलते रहन सहन के चलते गिरते बालों की समस्या से आज हर कोई परेशान है। वैसे इस समस्या को परेशान रह कर दूर नहीं किया जा सकता। आपको बता दे जितना आप इस बात को लेकर चिंता करेंगे उतनी ही ये परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हम आपकी चिंता को दूर करने का एक कारगर उपाय लेकर आए है। हम बात करे रहे प्याज के रस की। प्याज के रस का इस्तेमाल करने से बालों को मोटा, मुलायम और घना बनाया जा सकता है।

बालों की सफेदी को दूर करेगा यह एक उपाय, जानें और करें इस्तेमाल
सरसों का तेल बनेगा बालों के लिए वरदान, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
आज से ही छोड़ दे ये 5 आदतें, बढ़ने लगेगी पतले बालों की समस्या

- प्याज में मौजूद पोषक तत्व हमारे बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करते हैं। जो बालों का वॉल्यूम बढ़ाने यानी उन्हें घना बनाने का काम करता है।

- बालों में नियमित रूप से प्याज का रस लगाने से बालों को एक्सट्रा पोषण मिलता है। जिससे बाल शाइनी और सॉफ्ट बनते हैं।

onion juice for silky hair,onion juice for hair growth,onion juice benefits,how to improve hair growth,home remedies for hair growth,hair fall problem,hair fall treatment,beauty,beauty tips ,प्याज के रस के फायदे

- प्याज में मौजूद डायट्री सल्फर सिर में उन जगहों पर बाल फिर से उगाने का काम करता है, जहां से बाल झड़ चुके हैं। साथ ही उगे हुए बालों को मजबूती देता है, जिससे रोजमर्रा में बालों की खूबसूरती को होने वाले नुकसान में कमी आती है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर ना केवल हमारे बालों को पोषण देकर उनकी ग्रोथ में मदद करता है बल्कि बाल बढ़ने की प्रक्रिया को भी यह तेज करता है।

- बालों को फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए भी प्याज का रस बेहद असरदायक है। प्याज के रस में ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो बालों की जड़ों में रुसी या डैंड्रफ की समस्या होने से रोकती है। इस कारण बाल तेजी से ग्रोथ कर पाते हैं और हेल्दी रहते हैं।

-प्याज के रस में फ्लेवोनॉइड्स जैसे ऐंटिऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। ये हमारे पूरे शरीर को रेडिकल फ्री रखने में मदद करते हैं। इस कारण हेयर डैमेज के चांसेज कम होते हैं और बालों का टैक्सचर स्मूद बनता है।

यह हेयर मास्क बनाएगा बालों को मजबूत और घना, जानें तरीका
महीने में सिर्फ 2 बार करें यह काम, मिलेंगे हेल्दी और शाइनी बाल
बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह करें इस सस्ते नुस्खे का इस्तेमाल, दूर होगी गंजेपन की समस्या

onion juice for silky hair,onion juice for hair growth,onion juice benefits,how to improve hair growth,home remedies for hair growth,hair fall problem,hair fall treatment,beauty,beauty tips ,प्याज के रस के फायदे

प्याज का रस बनाने का तरीका

बालों में लगाने के लिए प्याज का रस बनाना है तो सबसे पहले प्याज छील लें और फिर इसे धो लें। साफ प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। कटे हुए प्याज को पीसकर या जूसर की सहायता से इसका रस बना लें। अब इस रस को कॉटन के कपड़े या बारीक छन्नी की मदद से छान लें। ताकि प्याज के मोटे कण रस से अलग हो जाएं। अब प्याज के इस रस को बालों में लगा लें। अगर आप प्याज की स्मेल से बचने के बारे में सोच रहे हैं तो इस जूस में किसी भी असेंशियल ऑइल की दो-तीन बूंद मिला लें। जैसे, पिपरमिंट, लैवंडर या रोज मैरी असेंशियल ऑइल। ये सभी ऑइल हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com