महीने में सिर्फ 2 बार करें यह काम, मिलेंगे हेल्दी और शाइनी बाल
By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 2:24:57
महिलाओं को सबसे ज्यादा अपने बालों की देखभाल करने में दिक्कत आती हैं और सही देखभाल ना मिल पाने के कारण बाल टूटने और झड़ने की समस्या के साथ ही रूखे भी दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में जरूरी हैं की अपना आकर्षण बनाने रखने के लिए बालों की देखभाल अच्छे से की जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे काम लेकर आए हैं जिन्हें महीने में सिर्फ 2 बार कर लेने से आपको हेल्दी और शाइनी बाल मिलेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
हेयर मास्क और पैक लगाएं
बालों की सेहत के लिए जरूरी है उनकी पूरी देखभाल। खासकर मौसम के अनुसार बालों को सही ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। आप दही, शहद, नींबू जैसी प्राकृतिक चीजों से घर पर तैयार किए गए हेयर मास्क महीने में कम से कम दो बार लगाएं तो आपके बालों को पोषण और देखभाल मिलती है।
तेल मालिश का कमाल
हमारी सेहत की ही तरह बालों को भी पूरे पोषण की जरूरत होती है। इसके लिए बालों में तेल जरूर लगाएं। आप सप्ताह में दो बार भी बालों में ऑइलिंग कर लेगें तो बालों को जरूरी पोषण मिलता रहेगा। बाल मजबूत बनेंगे और सुंदर भी।