बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह करें इस सस्ते नुस्खे का इस्तेमाल, दूर होगी गंजेपन की समस्या

By: Ankur Thu, 06 Feb 2020 7:44:12

बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह करें इस सस्ते नुस्खे का इस्तेमाल, दूर होगी गंजेपन की समस्या

लड़का हो या लड़की सभी के लिए उनके बाल बहुत कीमती होते हैं जो उनके लुक को आकर्षक बनाने का काम करते हैं। लेकिन आजकल पोषण में कमी होने की वजह से बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या होने लगी हैं जो किसी को भी परेशानी में डाल सकती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो कोई खास असर नहीं डालते हैं। ऐसे में आप अदरक की मदद ले सकते हैं जिसके एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से इसके प्राकृतिक गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hairfall problem,ginger for hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के झड़ने की समस्या, बालों के लिए अदरक

- गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक के जूस को नींबू के रस में मिलाकर बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी और बाल झड़ने (हेयर फॉल) भी बंद हो जाएंगे।

- बालों में अदरक लगाते समय हमेशा एक बात का खास ख्याल रखें कि इसके जूस का एसिडिक नेचर होता है। इस वजह से अदरक के रस को लगाने के बाद आपके बालों में खारिश की शिकायत हो सकती है। इसलिए जब भी आप अदरक का जूस लगाएं तो हमेशा अपने बालों को अच्छी तरह से धोना न भूलें।

- बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में अदरक के रस को दो बार जरूर लगाएं। इसके अलावा अपने खाने में भी अदरक को शामिल करें। इसको नियमित भोजन में इस्तेमाल करने से भी बालों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com