तेल की मदद से भी दूर किये जा सकते है आँखों के काले घेरे, बस आपको यह काम करने की जरूरत

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 2:32:32

तेल की मदद से भी दूर किये जा सकते है आँखों के काले घेरे, बस आपको यह काम करने की जरूरत

चहरे की सुंदरता तभी मानी जाती है जब वह बिना किसी दाग और घेरों के हो। जी हाँ, आँखों के काले घेरे आपकी ख़ूबसूरती में खलल डालते है और परेशानी का कारण बनते हैं। ऐसे में लडकियाँ बाजार में उपलब्ध कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है जबकि आप अपने घर पर ही कुछ तेल की मदद से इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तेल के बारे में बताने जा रहे है जो आँखों के नीचे काले घेरों से जल्द निजात दिलाते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

* अरंडी तेल और सरसों तेल

जब आप इन दोनों तेलों से मिश्रण बना रहे हों तो आपको ज़्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी क्यूंकि सरसों का तेल त्वचा के साथ रियेक्ट करता है और आपको जलन हो सकती है। दो बड़े चम्मच अरंडी तेल में एक चौथाई हिस्सा सरसों तेल या उससे भी कम डालें। इस मिश्रण को मसाज ना करें क्यूंकि इससे आपको इस हिस्से में जलन हो सकती है और आपके आँखों में भी पानी आ सकता है। सोने से पहले बूँद बूँद कर लगा लें।

dark circles,oils for dark circles,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, आँखों की ख़ूबसूरती, आँखों के काले घेरे, काले घेरों का इलाज तेल से

* अरंडी तेल और नारियल तेल

सामान मात्रा में दोनों तेल को मिला लें। इस मिश्रण को आप बना कर रख सकते हैं और इसे समय समय पर लगा सकते हैं। आप इस मिश्रण को आँखों के नीचे दिन में दो बार या फिर उससे भी ज़्यादा बार लगा सकते हैं। इस मिश्रण से आपको काले घेरे पर कान से नाक की तरफ गोल गोल मसाज करना है।

* अरंडी तेल और बादाम का तेल

दोनों तेल को सामान मात्रा में लेकर एक हवा बंद डिब्बे में रखें। इस तेल को आँखों के नीचे के हिस्से पर मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आँखों के नीचे की त्वचा और आपके हाथ साफ हों। इस तेल को हलके हाथ से थोड़ी देर तक मसाज करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com