नाखूनों को खूबसूरती प्रदान करते है नेलआर्ट, जानें किस तरह ले इसे काम में
By: Ankur Thu, 06 June 2019 4:24:43
खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाऐं अपने चहरे पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाक करती हैं। जबकि आपको यह पता होना चाहिए कि खूबसूरती सिर्फ चहरे से ही नहीं बल्कि शारीर के हर अंग की सुन्दरता से होती हैं। ऐसे में आपको शरीर के हर अंग को खूबसूरत बनाने की जरूरत होती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए नेलआर्ट का इस्तेमाल कैसे किया जाए उसकी जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं नेलआर्ट के इन टिप्स के बारे में।
- सबसे पहले आप अपने नाखून पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को रुई और नेल पॉलिश रिमूवर से अच्छी तरह से साफ कर लें।
- फिर फाइलर की मदद से नाखून के कोनों को (क्यूटिकल्स) साफ करें। अक्सर देखा जाता है कि नेल पॉलिश लगाते वक्त कलर क्येटिकल्स में जा कर फंस जाते है और दाग छोड़ देते है।
- इसके बाद अपने हाथों व नाखूनों को साबुन से अच्छी तरह साफ करके धो लें। फिर नाखूनों को कुछ समय तक सूखने के लिये छोड़ दें। जब आपके नाखून पूरी तरह से सूख जाए।
- अब न्यूड पिंक नेल पॉलिश लें और देखें की नेल पॉलिश थोड़ी सी ग्लिट्री हो। नेल पॉलिश को लगाने से पहले अच्छी तरह से शेक कर लें, जिससे आपको उसका सही रंग मिल सके।
- अब नाखूनों पर इस नेल पॉलिश की एक कोट ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। यदि शेड बहुत ही लाइट है तो एक कोट और लगा सकती हैं। अब नेल पॉलिश को अच्छी तरह से सूखने दें।
- अब डार्क ब्लू रंग की नेल पॉलिश लें। और इस नेल आर्ट में नीले रंग को नाखून की टिप पर (यानी की सबसे आखिर और नीचे की ओर) लगायें।
- ब्लू नेल पॉलिश को उसी शेप के अनुसार लगाये, जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों। यदि आपके नाखूनों को शेप चौकोर आकार का हैं, तो ब्लू कलर को उसी तरह लगाइये। ध्यान रहे की पिंक वाली नेल पॉलिश पर ब्लू नेल पॉलिश न चढ़ पाये, वरना दोनों कलर मिलने के बाद दूसरा रंग छोड़ने लगेंगे।
- जब नेल पॉलिश आपके नाखूनों पर लग जाये तो उसे पांच मिनट तक अच्छे से सूखने के लिये छोड़ दें।
- अब लास्ट में एक गोल्डन नेल आर्ट डिजाइन ले कर अपने सीधे हाथ की रिंग फिंगर के नाखून में बड़ी ही सफाई से चिपका दें। लीजिये अब आपके नाखूनों पर नेल आर्ट बन गई।