मेकअप की मदद से पा सकते हैं निखार, आजमाकर देखें ये तरीके

By: Ankur Mon, 27 May 2019 3:57:09

मेकअप की मदद से पा सकते हैं निखार, आजमाकर देखें ये तरीके

हर लड़की की चाहत होती है प्राकृतिक निखार को पाकर खूबसूरत बना जाए और खुद को आकर्षक दिखाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप की मदद लेना भी पसंद करती हैं। जी हाँ, आप न्यूड मेकअप की मदद से अपने चहरे पर प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से चहरे पर निखार लाया जा सकता हैं और अपने लुक को बेहतरीन बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह न्यूड मेकअप की मदद से प्राकृतिक निखार पाया जा सकता है।

लाइनर और मसकारा

आंखो को और आकर्षित बनाने के लिए आप लाइनर और मसकारा का इस्तेमाल करना न भूले। आईशेडो के बाद आंखो पर लाइनर लगाएं। ध्यान रखें लाइनर न ज्यादा मोटा हो न ज्यादा पतला। पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए डार्क कलर का मसकारा लगाएं और उन्हें कर्ल कर लें। इससे आपकी पलकें नेचुरल खूबसूरत दिखेंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,nude makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, न्यूड मेकअप टिप्स

नेचुरल-न्यूड ब्लश

ब्लशर लगाना हर लड़कियों को पसंद होता है। नेचुरल-न्यूड शैड के लिए आप पिंक, पीच, ब्राउन ब्लश यूज कर सकती हैं। ब्लश यूज करते वक्त अपने होंठों के रंग का जरूर ध्यान दें। ब्लश जब भी लगाएं ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। ब्लश लगाते समय ध्यान रखें ब्लश मौइस्चराइजर समान लगा हो।

फेस मेकअप

न्यूड मेकअप के लिए बेस हमेशा लाइट यूज किया जाता है। ध्यान रखे बेस जितना न्यूट्रल रहेगा आप उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी। बेस लगाने से पहले चेहरे पर मौइस्चराइजर लगाना न भूले। स्किन को ज्यादा सौफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेस में फेस सीरम को मिला कर लगा सकती हैं। ज्यादातर लोग नेक कवर करना भूल जाते हैं, इससे उनका मेकअप बहुत भद्दा लगने लगता है, इसलिए फाउंडेशन लगाते वक्त गले पर भी फाउंडेशन लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,nude makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, न्यूड मेकअप टिप्स

न्यूड आई मेकअप

चेहरे की आधी खूबसूरती आंखों में छुपी होती है, अगर आंखे खूबसूरत हों तो चेहरा अपने आप खूबसूरत लगने लगता है। न्यूड मेकअप में सबसे जरूरी है की आंखे नेचुरल रूप से खूबसूरत दिखें। आई मेकअप के लिए हमेशा ऐसे आइशेडो को चुनें जो आपकी स्किन से मिलता हो और एक बेहतरीन न्यूड लुक दे। न्यूड लुक के लिए आप हलका औरेंज, पीच, चौको, ब्राउन शैड के आईशेडो इस्तेमाल कर सकती हैं।

हाईलाइटर का यूज

हाईलाइटर न्यूड लुक को और भी अट्रेक्टिव बना देता है। आपने गालों को नेचुरली हाइलाइट करने के लिए अपने स्किन टोन से मैच हाईलाइटर का इस्तेमाल करें ध्यान रखें हाइलाईटर जरूरत से ज्यादा न लगाएं।

न्यूड लिप कलर

न्यूड लुक में सबसे ज्यादा ध्यान लिप कलर पर दिया जाता है। अगर आपने पूरा मेकअप लाइट और न्यूड किया है, लेकिन आपकी लिपस्टिक डार्क शैड की हैं, तो यकीन मानिये आपका मेकअप परफेक्ट नहीं लगेगा। न्यूड लिपशैड के लिए आप पीच शैड, पीच प्लेजर, राइट रेड ब्राउन बेब, बेबी पिंक, बोल्ड औरेंज, प्रीटी पिंक को यूज कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com