पाना चाहती है ईद के खास मौके पर स्टनिंग लुक, आजमाए मेकअप से जुड़े ये टिप्स
By: Ankur Tue, 04 June 2019 09:49:32
ईद का त्यौहार आ चुका हैं और हमारे भारत देश में यह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। इसी के साथ ही महिलाओं की इच्छा होती हैं कि ईद के इस खास मौके पर स्पेशल दिखा जाए और स्टनिंग लुक पाया जाए। इसके लिए महिलाऐं अच्छे से तैयार होती हैं और महंगे मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन यह महंगा मेकअप तब व्यर्थ हो जाता हैं जब इसे अच्छे से ना लगाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप ईद के इस खास मौके पर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।
क्लीजिंग मिल्क से चेहरे को साफ करें
चेहरे को क्लीजिंग मिल्क और कॉटन से पहले अच्छी तरह से साफ करें। मेकअप की शुरुआत से पहले स्किन को स्क्रब या फेसवॉश से जरूर धो लें। ठंड के मौसम में ड्राइ स्किन है तो एक बूंद ग्लिसरीन और कुछ बूंद गंगाजल मिलाकर भी चेहरे को साफ कर सकती हैं।
कंसीलर से तैयार करें मेकअप बेस
चेहरे पर दाग के निशान हों या आंखों के नीचे डार्क सर्कल, इन सबको कवर करने के लिए कंसीलर जरूर लगाएं। कंसीलर को अच्छी तरह से पूरे चेहरे और गर्दन से नीच तक लगाएं। कंसीलर जब चेहरे में मिल जाए तो फाउंडेशन को अच्छी तरह से पूरे चेहरे में मिलने तक लगाएं। इसके बाद ऊपर से कॉम्पैक लगाएं। इवनिंग पार्टी है तो ग्लिटर या शिमर भी प्रयोग कर सकती हैं।
ब्लशर-शिमर लगाए
ब्लशर और शिमर शादी या शाम की दावत में लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह चेहर पर ऊपर से थोपा हुआ न लगे। यह मेकअप में ही मिला हुआ लगना चाहिए।